धर्म के संरक्षण में भारत साधु समाज की अहम भूमिकाः स्वामी ऋषिश्वरानंद
हरिद्वार, ( आखरीआंख ) भारत साधु समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने बताया कि बीस मई के बाद हरिद्वार में भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर अयोध्या में राममंदिर निर्माण, राष्ट्र की एकता अखण्डता और धर्म व संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन आदि सहित देश के सामने मौजूद ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में देश भर के सभी प्रमुख संत भाग लेंगे। स्वामी ऋषिश्वरानंद ने बताया कि भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज हैं। उनके स्थान पर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गयी है। जो लोग अपने आपको भारत साधु समाज का कार्यकारी अध्यक्ष व महामंत्री बता रहे हैं। वह बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत साधु समाज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भारत साधु समाज के पंजाब और जम्मू प्रांत के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने कहा कि 25 जून को चक्रवर्ती उषा माता का वार्षिक समारोह जय मां मिशन हरिद्वार में मनाया जाएगा। जिसमें भारत के प्रमुख संत महंत भाग लेंगे। इस विशाल संत सम्मेलन की अध्यक्षता भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज करेंगे। स्वाइस अवसर पर स्वामी हरिहरानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत मोहन सिंह, महंत शिवम महाराज, महंत तीरथ सिंह सहित कई संत महंतों ने जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में कार्य करते हुए धर्म के प्रचार प्रसार पर बल दिया।