December 5, 2025

ऋषिकेश में खुलेगी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी

ऋ षिकेष ( आखरीआंख )  अंतरराष्ट्रीय युवा कुश्ती पहलवान व ऋषिकेश निवासी लाभांशु शर्मा जल्द ही क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी की शुरुआत करेंगे। एकेडमी में प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। देहरादून रोड स्थित बजरंग मुनि शोध संस्थान के प्रबंध कार्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय युवा कुश्ती पहलवान लाभांशु शर्मा ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी शुरू करेंगे। इसमें युवक-युवतियों को मिट्टी व मैट दोनों में ही कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों के लिए हास्टल की व्यवस्था के साथ कुश्ती का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुश्ती एसोसिएशन के सचिव द्रोणाचार्य खेल रत्न पुरस्कार से समानित पवन कुमार शर्मा ने दावा किया कि उत्तराखंड में यह पहली अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी खुलने जा रही है। जिसके द्वारा यहां के युवाओं को कुश्ती के क्षेत्र में देश एवं विदेश तक अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिलेगा। बताया कि इस एकेडमी में प्रशिक्षण के दौरान समय समय पर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी और देश विदेश से पहलवानों को बुलाया जाएगा। गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी खुलना सराहनीय कार्य है। पूर्व में न्यूजीलैंड की एक निजी एकेडमी द्वारा लाभांशु को ट्रेनर बनने का ऑफर मिला था, लेकिन लाभांशु ने देश में रहकर यहां के बचों को कुश्ती सिखाने की बात कहकर ऑफर ठुकरा दिया था। मौके पर पर्यावरणविद् विनोद जुगलान, अंकित नैथानी आदि उपस्थित थे।