December 23, 2024

बागेश्वर में होटल में शराब बेचने/पिलाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में* अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक:18 /5 /2019 को कोतवाली पुलिस के द्वारा होटल ढाबों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति गणेश राम पुत्र दौलत राम निवासी -वानरी ,मंडलसेरा को अपने होटल पर लोगों को दारू बेचते व पिलाते हुए पकड़ा गया। जिस पर कोतवाली बागेश्वर में fir no- 79/19 धारा- 60 /21 में अभियोग पंजीकृत कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-*
उक्त व्यक्ति पहले भी 2009, 2013, 2015 में दारू बेचने व पिलाने में लिप्त रहा है जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुए। उसके बाद इस व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस के द्वारा गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत यह माह नवंबर 2018 से 3 महीने के लिए जिला बदर रहा।

पुलिस टीम में si ut कल्पना शर्मा, का. बिरेन्द्र गैड़ा ,का. नरेन्द्र गोस्वामी रहेे।

पुलिस के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।