September 20, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र लाभार्थियों को हर हाल में लाभान्वित करे : डीएम

बागेश्वर (   आखरीआंख )  प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र लाभार्थियों को हर हाल में लाभान्वित करें। आवास विहीनों को आवास दिलाना योजना मुय लक्ष्य है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी योजना में व्यक्तिगत रूप से भी ध्यान दें। तभी योजना सफल मानी जाएगी। यह निर्देश उन्होंने योजना के समीक्षा बैठक दौरान दिए। रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम राजगुरु ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें गरीब आवास विहीन पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने इस योजना के चिह्नित पात्र व्यक्तियों की जानकारी ली। ईओ नगर पालिका राजदेव जायशी ने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2015-16 में 99 लाभार्थियों के आवास स्वीकृति किए गए। जिनमें प्रथम किश्त की धनराशि 79.20 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। जिसमें 76 लाभार्थियों को प्रथम किश्त उपलब्ध करा दी है। द्वितीय किश्त 53 लोगों को एवं 19 लाभार्थियों को तृतीय किश्त तथा तीन लाभार्थियों को चतुर्थ किश्त उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा ड्रॉप आउट लाभार्थियों की संया 11 है। 2017-18 के लिए 71 पात्र लाभार्थियों के आवास स्वीकृति किए हैं। जिसमें प्रथम किश्त 56.80 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। प्रथम किश्त 54, द्वितीय 36, तृतीय आठ, तथा चतुर्थ किश्त एक लाभार्थी को उपलब्ध करा दी गई है। ड्रॉप आउट लाभार्थियों की संया 17 है। ईओ नगर पंचायत कपकोट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि योजना के तहत वर्ष 2017-18 में 72 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें प्रथम किश्त 56.40 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। जिसमें प्रथम किश्त 48, द्वितीय किश्त 35, तृतीय किश्त 19 तथा चतुर्थ किश्त दो लाभार्थियों को उपलब्ध करा दी गयी है। ड्रॉप आउट लाभार्थियों की संया 22 है। यहां मुय विकास अधिकारी एसएसएस पांगती, एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।