September 20, 2024

शराब पीकर वाहन चलाने/रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए किये 09 वाहन सीज

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) दिनाँक 02.06.2019 को *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा समय 20.00 PM से 23.00PM बजे तक स्थान एस0बी0आई0 तिराहे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत कुल 12 वाहनों में अनियमितता पाये जाने पर M.V. Act में चालान कर कुल 1000/- रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। जिसमें 08 वाहनों को शराब पीकर वाहन चलाने पर 185/207 M.V. Act में तथा 01 वाहन में रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग होने के कारण वाहन चालकों के वाहन सीज किये गये। तथा 01 वाहन का चालान ओवरलोडिंग में कर चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है ।

सीज वाहनों का विवरण
1.सुपर स्पलैण्डर UK-02-A-3490- सुन्दर रौतेला पुत्र श्री मंगल सिंह निवासी कमेड़ी, मोस्टगांव थाना व जिला बागेश्वर। ( शराब पीकर वाहन चलाना )

2.मैक्स- UA-02-2498- संतोष बिष्ट पुत्र श्री रतन सिंह बिष्ट निवासी कुझखेत बमराड़ी जिला बागेश्वर । (शराब पीकर वाहन चलाना)

3.अपाची- UK-04-Z-5768-नीरज पिलख्वाल उर्फ मौका पुत्र श्री भूपाल सिंह निवासी नुमाईशखेत थाना व जिला बागेश्वर । (शराब पीकर वाहन चलाना )

4.स्कूटी- UK-02-A-4135- पुष्कर सिंह पुत्र श्री गुमान सिंह निवासी ग्राम नुमाईशखेत थाना व जिला बागेश्वर । ( शराब पीकर वाहन चलाना )

5.स्कूटी-बिना नम्बर- रमेश सिंह मेहता पुत्र श्री दीवान सिंह मेहता निवासी गोगिना पो0 गोगिना थाना कपकोट, जिला बागेश्वर । (शराब पीकर वाहन चलाना )

6.होण्डा मो0सा0- बिना नम्बर- यशवन्त पुत्र श्री चन्द्र सिंह निवासी ग्राम रातिरकेठी थाना कपकोट जिला बागेश्वर ( शराब पीकर वाहन चलाना )

7.स्कूटी- UK-02-A-2768- सतीश सिंह पुत्र श्री नंदन सिंह टंगड़िया निवासी अमसरकोट थाना व जिला बागेश्वर । (शराब पीकर वाहन चलाना )

8.स्विफ्ट डिजायर- UK-02-A-2179-सुरेश पाठक पुत्र श्री भैरव दत्त पाठक निवासी ज्वाला देवी वार्ड थाना व जिला बागेश्वर । (शराब पीकर वाहन चलाना )

9.रॉयल इन्फील्ड- UK-05-B-5682- मोहित मेहरा पुत्र श्री दीवान मेहरा निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़ । ( रैट्रो साइलेन्सर का प्रयोग)

10.6 टायरा ट्रक UK-04-C-8731- अनूप लाल पुत्र श्री बच्ची लाल निवासी ग्राम कठायतबाड़ा थाना व जिला बागेश्वर । (ओवरलोड)

पुलिस के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

चैकिंग टीम में उ0नि0 अकरम अहमद.उ0नि0 लता जोशी.कानि0 प्रकाश टम्टा कानि0 रमेश गड़िया सैक्शन PAC रहे।