September 17, 2024

मेरा पेड़-मेरा दोस्त’ योजना लागू होः वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी 

देहरादून, ( आखरीआंख )  पेड़ांे को भावनाओं से जोड़कर उनके संरक्षण के लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान चलाकर सघन पौधारोपण के संबंध में पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने प्रमुख वन संरक्षक जय राज से मुलाकात की। जहां उन्होंने मेरा पेड़-मेरा दोस्त योजना के तहत उत्तराखंड में सघन पौधारोपण करने व उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों को वन महोत्सव, हरेला, श्रीदेव सुमन दिवस व राष्ट्रीय पर्वों पर कम से कम पांच पौधों को निशुल्क देने का सुझाव पत्र दिया हैं। डॉ. सोनी के सुझावों पर प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने कहा प्रदेश को हरा भरा बनाने में डॉ सोनी का अतुलनीय सहयोग वन विभाग को मिलता हैं और वे उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने के लिए निश्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं इन कार्यों को करने के लिए वृक्षमित्र डॉ सोनी बधाई के पात्र हैं। पर्यावरणविद डॉ सोनी ने प्रमुख वन संरक्षक जय राज को तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया और कहा वन हमारे धरोहर हैं। इन्हीं से जल, जंगल, वायु व प्राकृतिक वनस्पति हमें मिलते हैं। वनों को बचाना हम सब का दायित्व होना चाहिए तभी स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के साथ उत्तराखंड को हरित प्रदेश बना सकेंगे।