December 22, 2024

चोरी की स्कूटी से शहर में चेन स्नेचिंग कर रहा था पूर्व फौजी


हल्द्वानी । मुखानी क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं से पता पूछने के बहाने उनकी सोने की चेन लूटने वाले स्कूटी सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी क्षेत्र के मवानी दवानी गांव का मूल निवासी पूर्व सैनिक है। यहां वह तल्ली बमौरी क्षेत्र की अमरावती कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने आरोपी से लूटी गई सोने की दो चेन और चोरी की एक स्कूटी बरामद की है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने रविवार को बहुद्देश्यीय हॉल में चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बंगापानी तहसील क्षेत्र में मुनस्यारी विकासखंड के गांव मवानी दवानी निवासी आरोपी भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह सेना की सिग्नल कोर (तकनीकि) से 2022 में सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृत्ति पर उसे एकमुश्त 28 लाख रुपये मिले थे। यह रकम उसने शेयर मार्केट में लगा दी लेकिन पूरा पैसा डूब गया। इसके बाद उसने पत्नी के जेवर गिरवी रखकर चार लाख रुपये जुटाए और शेयर मार्केट में लगा दिए। उसकी यह रकम भी डूब गई। इससे नाराज भूपेंद्र की पत्नी बच्चों को लेकर बीती 7 अप्रैल को गांव चली गई। सारा पैसा शेयर मार्केट में डूबने के बाद भूपेंद्र अपराध की राह पर चल पड़ा। एसपी सिटी ने बताया कि पहले भूपेंद्र ने भट्ट कॉलोनी चौराहे के पास एक कारोबारी की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी की। उसने स्कूटी की नंबर प्लेट हटाकर डिग्गी में रख ली। उन्होंने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान भूपेंद्र पहचान छिपाने के लिए फेस मास्क और विग का इस्तेमाल करता था। बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते हुए वह उनसे कुमाउनी में बातचीत करते हुए कोई पता पूछता और मौका पाकर उनके गले से चेन झपटकर फरार हो जाता था। मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार और आरटीओ रोड स्थित दयाल विहार कॉलोनी फेज-टू में भूपेंद्र ने तीन अगस्त और 28 अगस्त को अलग-अलग

घटनाओं में दो बुजुर्ग महिलाओं की सोने की चेन लूटी। दोनों महिलाएं घर के पास टहल रही थीं और दोनों ही घटनाओं में भूपेंद्र ने झांसा देने के लिए किसी का पता पूछा। उन्होंने बताया कि करीब 800 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद मुखानी पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ट्रेस होने के बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार को लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास वसुंधरा विहार कॉलोनी की रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की स्कूटी और लूटी गईं सोने की दो चेन भी बरामद हुई हैं। पुलिस टीम में एसओ मुखानी पंकज जोशी, एसआई बलवंत सिंह कम्बोज, एसआई रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, रविन्द्र खाती, इसरार और धीरज सुगड़ा शामिल थे।