कपकोट मॉक ड्रिल में बादल फटने से व्यापक हानि, राहत बचाव टीम सतर्क
बागेश्वर ( आखरीआंख ) दिनांक 17.06.2019 को तहसील कपकोट अन्तर्गत मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल में रा0 उप निरीक्षक कपकोट द्वारा अवगत कराया गया कि बादल फटने से कपकोट-दयृडी-सुकुण्डा मार्ग के तोक ग्राम घरखोला एवं कस्तूरबा गॉधी विद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक तबाही हुई है। सम्बन्धित सूचना प्राप्त होने पर तहसील में प्रातः 09ः45 बजे आपदा का सायरन बजाया गया। प्रातः 09ः48 बजे तहसील स्तर गठित आई0आर0एस0 टीम अधिकारी/कर्मचारी तहसील कार्यालय में उपस्थित हो गये। तदोपरान्त समस्त अधिकारियों /कर्मचारी 10 मिनट तक प्रकरण में प्लानिंग सेक्शन के द्वारा दी गयी योजना पर मंथन कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी घटना स्थल की ओर रवाना हुए। कस्तूरबा गॉधी विद्यालय को जाते समय लगभग 02 किमी0 जाने पर रास्ता बन्द मिला जिसको जे0सी0बी0 की मदद से खोला गया एवं मार्ग में पड़े पेड़ों को लो0नि0वि0 द्वारा वुड कटर की मदद से हटाया गया। तत्पश्चात टीम आगे बढ़कर कस्तूरबा गॉधी विद्यालय में पहुॅची। कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाई होने पर कंट्रोल रूम के माध्यम से एस0डी0आर0एफ0 की मदद ली गई। तत्पश्चात एस0डी0आर0एफ0 एवं पुलिस की मदद से व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। घटना स्थल में 01 व्यक्ति की मृत्यु, 02 गंभीर घायल एवं 10 सामान्य घायल पाये गये। जिनको एस0डी0आर0एफ0 एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया, जिनका मेडिकल टीम द्वारा उपचार किया गया एवं गंभीर घायलों का उपचार होने उपरान्त रैफर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त घटना स्थल से 12 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसमें 03 महिलाएॅ एवं 05 बच्चे भी शामिल हैं। घटना स्थल में 01 भैंस व 02 गाय घायल हो गई थी। जिनका पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपचार किया गया। द्वितीय आपदा स्थल कपकोट के तोक ग्राम घरखोला में साईट इंचार्ज नायब तहसीलदार कपकोट थे। वहॉ पर राहत व बचाव का कार्य इनके निर्देशन में पुलिस द्वारा किया गया। इस स्थल में 01 व्यक्ति् की मृत्यु हो गई थी एवं 01 गंभीर घायल को मेडिकल टीम द्वारा उपचार के दौरान रैफर कर दिया गया। इस स्थान से 10व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया जिसमें 02 महिलाएं व 03 बच्चे भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त् घटना स्थल में 02 गायें भी घायल हो गई थी जिनका पशुचिकित्साधिकारी कपकोट द्वारा उपचार किया गया। दोनों ही स्थलों में पानी की आपूर्ति बन्द हो गई थी। जिसकों जल संस्थान द्वारा सुचारू किया गया एवं विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई जिसको उप खण्ड अधिकारी उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन कपकोट के द्वारा सुचारू कर दिया गया है। मृत्यों की नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा इनके परिजनों को नियमानुसार राहत धनराशि पृथक से उपलब्ध कराई गई।
मॉक ड्रिल में इंसीडेंट कमांडर/उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार के नेतृत्व मे सम्पन्न की गई, मॉक अभ्यास में तहसीलदार कपकोट मैनपाल सिंह,अधिशासी अभियंता एस0के0पाण्डेय,नायब तहसीलदार विनोद प्रकाश वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कपकोट व राजस्व, पुलिस,अग्निशमन, स्वास्थ्य, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग, एस0डी0आर0एफ0 आदि विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।