November 23, 2024

सभी अधिकारी तुरंत करे जनसमस्याओं का निस्तारण : डीएम

बागेश्वर ( आखरीआंख ) आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 26 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान खोली कुवंर सिंह के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि गांव में पानी की भारी किल्लत है गांव में मिहिनियां पेयजल योजना से पानी आता है मगर यह पेयजल लार्इन काफी पुरानी व लंबी होने के कारण क्षीर्ण शीर्ण हो चुकी है उन्होंने जिलाधिकारी से इस समस्या के समाधान की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पंचायतीराज विभाग के साथ गांव में जाकर इस समस्या का हल निकालकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें। ग्राम प्रधान अमोली दिनेश चन्द्र काण्डापाल के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि लौहारी, अमोली, सिल्ली मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 2013 में कार्यदायी संस्था लोनिवि द्वारा कराया गया मगर 06 वर्ष बीतने के बाद भी इस मार्ग का द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण नही हो पाया है जिससे ग्रामीणों को सडक सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा हैं जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को मौके पर जाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को सडक सुविधा का लाभ मिल सकें। सुन्दर सिंह मेहरा निवासी स्यांकोट ने शिकयत कर कहा कि रा0र्इ0का0स्यांकोट में हार्इस्कूल व इंटरमीडिएट में कर्इ विषयों के अध्यापक न होने के कारण वहां अध्ययनरत बच्चों के पठन-पाठक पर विपरित असर पड रहा है वहां अध्यापको की नियुक्ति की जाय जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस विषय के अध्यापक नही है वहां उस विषय की कक्षायें स्मार्ट क्लॉस के माध्यम से संचालित करायी जाय ताकि वहां अध्ययनरत बच्चों को इसका लाभ मिल सके। जिला पंचायत सदस्य रवि करायत के नेतृत्व में आये पालडीछीना के ग्रामीणो ने मांग की कि एलोपैथिक अस्पताल पालडीछीना का नाम स्व0 श्री राम प्रसाद टम्टा के नाम के नाम से किया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। दयाकिशन तिवारी निवासी नैणी ने शिकायत कर कहा कि पालडीछीना, नैणी, दाणोछीना मोटर मार्ग का निर्माण करने के साथ कहा कि उनके गांव में विद्युत व पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नही हो पा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा वे मौके पर जाकर समस्या का हल यथाशीघ्र करें। चन्दन सिंह निवासी अमसरकोट ने शिकायत कर कहा कि विगत 28मइर्, 2019 को करंट लगने से उनकी पत्नी की मौत हो गयी उनके 02 छोटे-छोटे बच्चें है जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी से बच्चों की शिक्षा व भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बी.बी.जोशी निवासी अमस्यारी ने शिकायत कर कहा कि अमस्यारी लमगडा पेयजल योजना से जल संस्थान के द्वारा सुचारू व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नही करवाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल संस्थान को निर्देश दिये कि वे स्वंय क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को सुचारू व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की शिकायते लम्बित है वे तत्काल शिकायतों का निस्तारण करें। शिकायतों का समय से निराकरण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवार्इ में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोययल, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी बी.एस.शाही, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे.सी.मंण्डल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।