September 20, 2024

अब बागेश्वर में भी सी0पी0यू0 की तर्ज पर कार्य करेगी एच0पी0यू0

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद स्तर पर सी0पी0यू0 की तर्ज पर दिनांकः 10-06-2019 को हिल पेट्रोल यूनिट का गठन किया गया। श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एच0पी0यू0 में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों का दिनांक 10-06-2019 से 01 सप्ताह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज दिनांकः 17-06-2019 को श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा टीम को उचित दिशा-निर्देश देते हुए एच0पी0यू0 टीम को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन बागेश्वर से रवाना किया गया।* जनपद में एच0पी0यू0 की 03 यूनिट कार्यरत रहेंगी तथा प्रत्येक यूनिट में 02-02 जवान मय मोटरसाइकिल, हेन्ड माईक, वायरलैस सैट, बॉडी लाइट, एल्कोमीटर तथा बॉडी वार्न कैमरे के साथ रहेंगे। सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु एच0पी0यू0 द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी तथा अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल जनता की सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंचकर मामले में आवश्यक कार्यवाही करेंगी। इस अवसर पर श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, उ0नि0 श्री भूपेश पाण्डे प्रभारी यातायात बागेश्वर, उ0नि0 श्री भगवत सिंह प्रभारी स्था0अभि0इकाई बागेश्वर, एस0आई0(एम0) श्री मोहन चन्द्र जोशी आंकिक, उ0नि0 श्री चंचल सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, ए0एस0आइ0(एम0) श्री राजेन्द्र सौन प्रभारी प्रधानलिपिक, प्रभारी परिवहन शाखा एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

*हिल पेट्रोल यूनिट का विवरण निम्न हैं।

*टीम प्रथमः-*
1- उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद।
2- कानि0 राकेश भट्ट।

*टीम द्वितीयः-*
1- उ0नि0 भुवन प्रसाद।
2- कानि0 तारा भाकुनी।

*टीम तृतीय-*
1- उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद।
2- कानि0 सूरज कुमार।