November 22, 2024

सीडीओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई ब्यवस्था पर जताई नाराजगी

बागेश्वर ( आखरीआंख ) – जिलाधिकारीर रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती ने आज जिला चिकित्सालय बागेश्वर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध कराने एवं अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जिला ओपीडी, दवा विरण कक्ष, मरीज भर्ती वार्ड, डिलेवरी वार्ड, आपात कालीन चिकित्सा कक्ष, इन्जेक्शन कक्ष, आपरेशन कक्ष, पैथोलोजिक लैब, हिलेटोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधा के बारे मे जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि डिजिटल एक्सरे रूम में अभी तक विद्युत संयोजन का कार्य पूर्ण नही हो पाया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को तत्काल विद्युत संयोजन कराने के निर्देश दिये ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। तद्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा नये बने हुए जैनेटिक वार्ड को भी निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया गया कि इसमें दो वार्डो का निर्माण हो चुका है तथा बैंड पहुंच चुके है गद्दे इत्यादि कुछ आश्यक सामग्री को क्रय किया जान है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक सामग्री यथाशीघ्र क्रय कर लेने के निर्देश दिये । वार्ड के बरामदे में वर्षा को पानी इकट्ठा होने पर मुख्य विकास अधिकारी के शख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी सस्था आरर्इएस के अधि0अभि0को तत्काल मौके पर बुलाकर पानी के निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल के भोजनालय का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के भोजनालय में उचित सफार्इ व्यपवस्था न होने पर उन्होंने कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सी0पी0त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए कहा कि भोजनालय में साफ-सफार्इ आले दर्जे की होनी चाहिए इसके लिए वह स्वंय निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सी0पी0 त्रिपाठी, बीना भारती, देवेन्द्र सिंह दोसाद सहित संबन्धित अधिकारी मौजूद थें।

You may have missed