राजस्व वादो का हो त्वरित निस्तारण : कुमायूं मण्डल आयुक्त
बागेश्वर ( आखरीआंख ) राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश आज आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला ने वीसी के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि लम्बित वादों में व्यक्तिगत रूचि लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उपजिलाधिकारियो व तहसीलदारों द्वारा वादो के निस्तारण में की गयी प्रगति की स्वयं समीक्षा करें निर्धारित समय में प्राप्त हुये वादो का निस्तारण कर लिया जाय, तथा पॉच वर्ष या उससे अधिक पूराने वादो की सुनवार्इ दैनिक रूप से करना सुनिश्चित करे। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिये कि जिलाधिकारी सहित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार अनिवार्य रूप से न्यायालय में बैठककर वादो का निस्तारण करें और पुराने वादो का एक अभियान चलाकर उनका निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पाक्षिक डायरी तैयार करें जिसका अवालोकन जिलाधिकारियों द्वारा किया जाय। इसके अलावा आयुक्त ने निर्देश दिये कि न्यायालय में सुनवार्इ के दौरान निर्धारित गणवेश पहना जाय ताकि एक अच्छा सन्देश लोगों के बीच जाये और न्यायालय की गरिमा भी बनी रहे। न्यायालय के समय में अनावश्यक रूप से बातचीत व मोबार्इल फोन भी बन्द रखा जाय। उन्होंने कहा कि तहसीलदारों की कमी के कारण उनके तहसीलों में बैठने का एक रोस्टर तैयार किया जाय और उसका प्रचार-प्रसार करे जिससे जनता को लाभ मिल सके।वी0सी0 उपस्थित जिलाधिकारी रजना राजगुरू ने बताया कि मासिक समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को इस संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते है साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि सुनवार्इ नियमित रूप से हो। उन्होंने कहा कि जनपद में तहसीलवार संबन्धित अधिकारियों के न्यायालयों में लंबित वादो के जल्द निस्तारण हेतु नियमित रूप से संबन्धित अधिकारियों से प्रगति आंख्या मगायी जाती है जिसके अनुसार संबन्धित अधिकारियों को लगातार लंबित वादो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद में वादो के लंबित प्रकरण काफी कम है। इस वीसी में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड जलवर्द्धन शर्मा, तहसीलदार मैनपाल सिंह, नवाजिश, शासकीय अधिवक्ता सिविल बसन्त बल्लभ पाठक, सहायक शासकीय अधिवक्ता सिविल राजेन्द्र नगरकोटी के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।