बागेश्वर में गुलदार के आतंक से लोंगो में दहशत में, स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग
बागेश्वर, ( आखरीआंख ) सैम मंदिर वार्ड के जुलकिया क्षेत्र में गुलदार का आतंक छाया है। वहां रात में अंधेरा होने से गुलदार आसानी से पहुंच जाता है और झाड़ियों में छुपकर मवेशियों को मार रहा है। वार्ड की महिलाओं ने पालिका का रुख किया और पालिकाध्यक्ष से स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि सैम मंदिर वार्ड का जुलकिया क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। क्षेत्र की पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी गुफाएं भी हैं, जहां गुलदार दिन में भी देखा जा सकता है। क्षेत्र नगर पालिका में शामिल हो गया है लेकिन वहां की सुध नहीं ली जा रही है। रात में गुलदार घर के आंगन तक धमक जाता है और पालतू जानवरों को लगातार निवाला बना रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं, लेकिन उनके क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है। सड़क नहीं होने से वार्ड में यातायात व्यवस्था भी सुचारू नहीं है। लोग करीब एक किमी पैदल चलकर घर तक पहुंचते है। बीमार और प्रसव पीड़िताओं को सड़क तक लाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से तत्काल स्ट्रीट लाइट और सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर मुन्नी जोशी, भगवती जोशी, कमला जोशी, विमला कांडपाल, गुंजन जोशी, दीपा कांडपाल आदि मौजूद थे। इधर, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि जल्द सड़क और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी।