बागेश्वर में हुआ शराब की दुकानों का आवंटन,7 करोड़ 9 लाख 35 हजार 3 सौ की होगी राजस्व प्राप्ति
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आबकारी विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद बागेश्वर की 02 विदेशी एवं 02 देशी मदिरा की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनो को जिला कार्यालय सभागार मे जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से दुकानों का आंवटन किया गया। विदेशी मदिरा की दुकान भराड़ी के लिए एक ही आवेदन श्री हयात सिंह बिरोडिया पुत्र चतुर सिंह ग्राम बिरोड़ा जनपद अल्मोड़ा का प्राप्त हुआ जिनके नाम उक्त मदिरा की दुकान आवंटित की गयी इस मदिरा की दुकान से 41167631.00 (चार करोड़ ग्यारह लाख सडसठ हजार छ: सौ इक्तीस रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा। विदेशी मदिरा की दुकान काण्ड़ा हेतु 02 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे किशन सिंह पुत्र प्रताप सिंह सेकुडा अल्मोड़ा के नाम की लाटरी खुली जिसमें सह आवेदक देवी दत्त जोशी निवासी हरीपुरा बाजपुर शामिल है, इस मदिरा की दुकान से 20288037.00 (दो करोड़ दो लाख अठासी हजार सैतीस रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा। जनपद बागेश्वर काफलीगैर देशी मदिरा की दुकान के लिए 05 आवदेन प्राप्त हुए जिसमें श्रीमती अंजू बिष्ट पत्नी श्री आनन्द सिंह बिष्ट धारानोला अल्मोड़ा के नाम की लाटरी खुली इस देशी मदिरा की दुकान से 7118182.00 (इक्हतर लाख अठरह हजार एक सौ बयासी रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा। इसी प्रकार काण्ड़ा देशी मदिरा की दुकान के लिए कुल 04 आवदेन प्राप्त हुए जिसमें तारा सिंह पुत्र खुशहाल सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के नाम की लाटरी खुली इसमे सह आवेदक दया किशोर जोशी पुत्र नन्द किशोर जोशी हरीपुरा ऊधमसिंह नगर शामिल है, इस मदिरा की दुकान से 2361450.00 (तेइस लाख इक्सठ हजार चार सौ पचास रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा। इस प्रकार चारो मदिरा की दुकान से कुल 70935300.00 (सात करोड़ नौ लाख पैतीस हजार तीन सौ रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, जिला आबकारी अधिकारी विवेक सोनांकिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष टी.आर.वर्मा सहित सम्बन्धित कार्मिक एवं आवेदक उपस्थित थे।