बहुद्देश्यीय शिविर में छाये रहे अनेक विभिन्न विभागों की समस्याएं
बागेश्व ( आखरीआंख ) क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान उन्ही के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से विकास खण्ड़ बागेश्वर के अन्तर्गत उच्चतर माद्यमिक विद्यालय गुरना में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने प्रतिभाग किया। आयोजित शिविर में विभिन्न गॉवों से आये ग्रामीणों के द्वारा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा आदि से संबंधित 37 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी।
बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि यह क्षेत्र मुख्यालय से 25 किमी की दूरी में है। जिसमें क्षेत्रवासियों की कर्इ समस्यायें है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरना में 09 वर्ष बाद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में जो समस्यायें व शिकायतें दर्ज करार्इ गयी है शिविर का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण समय सीमा के अन्तर्गत संबंधित विभागों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित हो रही है उन योजनाओं का अवश्य लाभ उठायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभागों से संचालित हो रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सिमतोली नौगॉव मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया है इसलिए टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित विभाग को डामरीकरण करने को कहा ताकि क्षेत्रवासियों को आने जाने में कोर्इ दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि गुरना में आयुर्वेदिक अस्पताल खोला गया है किन्तु चिकित्सालय में चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का समाधान तत्परता से करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान होते हुए उनको उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है अपनी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण आज ही कर लें ताकि क्षेत्रवासियों की जो भी समस्यायें है उनका निराकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने गुरना आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डॉक्टर की स्थार्इ नियुक्ति न होने तक संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह क्षेत्र में रोस्टर के आधार पर चिकित्सक की तैनाती करना सुनिश्चित करंज ताकि क्षेत्र वासियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी स्कूल क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण दशा में है तथा जिन स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध नहीं है उसके लिए उन्होंने तत्काल प्रस्ताव उन्हें एवं क्षेत्रीय विधायक को उपलब्ध कराने को कहा ताकि संबंधित स्कूलों के लिए मरम्मर कार्य एवं फर्नीचर के लिए धनराशि उपलब्ध करार्इ जा सके।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने- अपने स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, उन योजनाओं का वह अवश्य लाभ उठायें एवं अपने गॉव के अन्य व्यक्तियों को भी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराये। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की है कि वह भी अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित हो रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को गॉव वालों को अवगत करायें ताकि वह उन योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य उदे्दश्य यह है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जाय एवं अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सकें। इसलिए कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने हेतु दृढ़ संकल्प होकर धरातलीय रुप में कार्य करें।
बहुउद्देशीय शिविर में समस्त ग्रामवासी डोबा ने शिकायत कर कहा कि पंचायत घर काण्ड़े से तल्ला डोबा तक लिंक रोड की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन अभी तक सर्वे व आवश्यक कार्य शुरु नही हुए जिसके लिए उन्होने जिलाधिकारी से लिंक रोड़ निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु कराने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 लो.नि.वि बागेश्वर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बंगचूडी के ग्रामीणो ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंगचूडी में कर्इ वर्षो से एक ही अध्यापक कार्यरत है बच्चे अधिक होने के कारण उनका अध्यापन का कार्य उचित तरीके से नही हो पा रहा है जिससे यहां के बच्चे अन्य निजी स्कूलो मे प्रवेश लेने के लिये मजबूर हो रहे है जिसके लिए उन्होने एक और अध्यापक की नियुक्ति करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्या शिक्षाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भूपाल सिनवाल निवासी जेठार्इ ने शिकायत कर कहा कि धपोली जेठार्इ मोटर मार्ग मे जगह-जगह गढ्ढे पड़ने के साथ ही, डामर भी उखड चुका है तथा मोटर मार्ग के पुलों मे पानी व मलवा भर जाने से खतरा बना हुआ है जिसके लिये उन्होने मोटर मार्ग की मरम्मत करने व रोड़ को गढ्ढा मुक्त करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रताप सिंह नगरकोटी निवासी गैरखेत ने शिकायत कर कहा कि गैरखेत में सड़क न होने के कारण लोगो को सड़क तक आने मे 3 कि.मी पैदल यात्रा करनी पडती है जिससे स्कूली बच्चें, बृद्धजन एवं गर्भवती महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा सड़क सुविधा न होने के कारण कर्इ परिवारों के द्वारा पलायन कर लिया गया है जिसके लिये उन्होने जिलाधिकारी से गांव तक तीन कि.मी सड़क बनवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 लो.नि.वि बागेश्वर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रबन्धक उ0मा0वि0 गुरना ने कहा कि 08 वर्ष पूर्व उ0मा0वि0 गुरना में नव भवन निर्माण के लिये 10 लाख रुपये अवमुक्त हुए थे मगर अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा भवन का कार्य पूर्ण नही किया गया है जिसके लिये उन्होने जिलाधिकारी से भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को पूर्ण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। प्रताप ंिसह नगरकोटी निवासी गैरखेत ने शिकायत कर कहा कि वर्षा एवं हवा के कारण गांव में विद्युत तारें आपस मे मिल जाती है जिससे आये दिन खतरा बना रहता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रताप सिंह सामाजिक कार्यकर्ता गुरना ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने जलसंस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिविर में रतमोली के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में बन रही सड़क की गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप में न बनने की शिकायत की तथा जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करने की मॉग की।
बहुउद्देशीय शिविर में संबंधित विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाये गये जिसमें क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी दी गयी जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 किसान पेंशन, 11 वृद्धा पेंशन, 03 विधवा पेंशन फार्म वितरित किये गये, पंचायत राज विभाग 47 परिवार रजिस्टर की प्रति निर्गत एवं 09 परिवार निरस्तीकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 विकलांग प्रमाण पत्र वितरण एवं 46 लोगों का स्वास्थ परीक्षण एवं दवा वितरण तथा आयुर्वेदिक द्वारा 31 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण की गर्इ, कृषि विभाग द्वारा विभागीय जानकारी दी गयी, राजस्व विभाग द्वारा 13 किसान पेंशन, 01 आय प्रमाण पत्र, 03 दाखिल खारिज, जिला सैनिक कल्याण द्वारा 05 भूतपूर्व सैनिको को पेंशन सम्बन्धित जानकारी दी गर्इ, पशुपालन विभाग द्वारा 23 पशुपालको को दवा वितरित की गर्इ, बाल विकास विभाग द्वारा 15 लोगों को विभागीय योजना की जानकारी दी गयी, श्रम विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी, मत्स्य विभाग द्वारा 15 लोगो को जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा 15 लोगों को विभागीय जानकारी, तथा सेवायोजन, पर्यटन, उरेडा, उद्योग, सिंचार्इ आदि विभागों द्वारा अपने-अपने विभागो की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां0 उदय शंकर, लीड बैंक अधिकारी रूद्र सिंह रावत, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलीक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित जनपदस्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। शिविर का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल के द्वारा किया गया।
