November 22, 2024

मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा 

नैनीताल,  ( आखरीआंख ) निर्धारित कार्यक्रम मे अनुसार आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल श्री राजीव रौतेला द्वारा एलडीए सभागार में मण्डल में संचालित किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा से पूर्व आयुक्त श्री रौतेला तथा मण्डलभर के सभी जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सुदर्शन अग्रवाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा स्वर्गीय अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिए किए गए कार्यों एवं योगदान की भी चर्चा की।
मण्डलायुक्त श्री रौतेला ने कहा कि आवंटित धनराशि को ससमय सदुपयोग करते हुए व्यय करना सुनिश्चित करें, जो विभाग अथवा कार्यदायी संस्था प्राप्त धनराशि को समयान्तर्गत व्यय नहीं करते, उन्हें जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी चेतावनी नोट जारी करते हुए वित्तीय नियमावली के तहत कार्यवाई करना सुनिश्चित करे। आयुक्त ने  जिलाधिकारी पिथौरागढ़ मांग पर दुर्गम क्षेत्रों में अभी तक 6 माह के खाद्यान्न की आपूर्ति न करने पर उपायुक्त खाद्य राहुल शर्मा व डिप्टी आरएमओ वेदप्रकाश धूलिया का स्पष्टीकरण तलब किया।
मण्डलायुक्त ने कतिपय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा धनराशि समय से प्राप्त होने के बावजूद व्यय न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में गति लाकर प्राप्त धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए, साथ ही कार्यों पर निगरानी रखते हुए स्थलीय निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जनपद में विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करें व योजनाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण करें। कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठकें कर कार्यों को गति प्रदान करें तथा कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता लाने हुए सघन निरीक्षण एवं परीक्षण भी किया जाए। मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रचार-प्रसार करें ताकि किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनता तक पहुॅच सके। उन्होंने कहा कि प्रिंट तथा इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम के साथ ही हार्डिंग्स के माध्यम से भी जनहित में कार्यों को प्रचारित किया जाए।
श्री रौतेला ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुने व उनका निराकरण करें। बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा फील्ड में जाने से पूर्व जिला स्तरीय अधिकारी जिलाधिकरी से तथा मण्डल स्तरीय अधिकारी मण्डलायुक्त से भ्रमण कार्यक्रम अनुमोदित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधायक व सांसद निधि में प्राप्त धनराशि ससमय व्यय करना सुनिश्चित करें, इस हेतु मा.सांसद एवं विधायकों से कार्यों के प्रस्ताव हेतु वार्ता भी करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपदों में जो पर्यटन डेस्टीनेशन विकसित किए जा रहे हैं उन क्षेत्रों में कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम, वन, लोनिवि के गैस्ट हाउसों का पुर्नोद्धार कराने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले पर्यटकों को उचित सुविधाएं मिल सकें। 2021 में नेशनल गैम्स को देखते हुए आयुक्त ने हल्द्वानी में स्थित दोनो स्टेडियमों में आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश खेल विभाग के अधिकारियों को दिए।
मण्डलायुक्त ने नागर निकायों के कार्यो की प्रभावी समीक्षा हेतु एसडीएम स्तर के अधिकारी को ओसी नियुक्त करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गंगा गाय योजना के अन्तर्गत खरीदे गए दुधारू पशुओं की निगरानी हेतु कमेटी का गठन किया जाए व थर्ड पार्टी से सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने जनपद चम्पावत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भूमिहीनों को आवास उपलब्ध कराने हेतु भूमि का चयन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी चम्पावत का प्राथमिकता से भूमि चयन कराने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने चम्पावत तथा बागेश्वर के मुख्य विकास अधिकारियों को विकास कार्यों व पर्यटन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी जिला योजना के अलावा अन्य सैक्टरों में जो भी कार्य प्रस्तावित करते हैं, उन्हें जिलाधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदित कर भेजना सुनिश्चित करें।
युवा कल्याण की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मण्डल में 3052 पंजीकृत पीआरडी सेवक हैं, जिसमें से 1566 पीआरडी सेवक विभिन्न विभागों में ड्यूटी पर हैं, शेष को समय-समय पर निर्वाचन तथा दैवीय आपदा में कार्य आवंटित किया जाता है। श्री रौतेला ने कहा कि वर्तमान समय में नेहरू युवा केन्द्र तथा युवा कल्याण विभाग को संयुक्त रूप से विभागीय कार्यों को अंजाम देना होंगा। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय पड़े महिला मंगल  दलों व युवा मंगल दलों को सक्रिय किए जाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने की जरूरत है।
पर्यटन की समीक्षा के दौरान श्री रौतेला ने संयुक्त निदेशक आभा भट्ट से दूरभाष पर कहा कि मण्डल में पर्यटन विकास के लिए हैली सेवाओं का विस्तार किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि शासन में हुई वार्ता के अनुसार प्रदेश सरकार पन्तनगर से मुनस्यारी, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ के लिए हैली सेवाएं प्रारंभ करने के लिए सहमत है। इन सेवाओं के प्रारंभ करने के लिए पर्यटन विभाग को शासन से समन्वय कर, इनकों प्रारंभ कराने का कार्य करना होगा।
आयुक्त ने परिवहन निगम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी उधम सिंह नगर डाॅ.नीरज खैरवाल से कहा कि बढ़ते हुए जन संख्या दबाव तथा शहरों के विस्तार को देखते हुए रूद्रपुर, काशीपुर, खटीमा के बस अड्डों को शहरों से खुलें स्थान पर शिफ्ट करने की जरूरत है। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम यशपाल सिंह से कहा कि वह जिलाधिकारी से समन्वय कर, इन स्थानों पर बस अड्डों हेतु भूमि तलाशने व अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री रौतेला ने कहा कि मानसून सीजन प्रारंभ हो चुका है, इसलिए सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों के आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सड़कों के दोनो ओर जेसीबी मशीन व मानव संसाधन तैनात करना सुनिश्चित करें ताकि सड़क बन्द होने की दशा में कम से कम समय में यातायात सुचारू किया जा सके। मण्डलायुक्त ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उरेडा, उद्योग, प्रदूषण नियंत्रण, खेलकूद, श्रम तथा सेवायोजन आदि विभागों की गहन समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, डाॅ.नीरज खैरवाल, नितिन भदौरिया, विजय जोगदण्डे, रंजना राजगुरू, प्रबन्धन निदेशक केएमवीएन रोहित मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वन्दना सिंह, मयूर दीक्षित, एम गौयल, एसएसएस पांगती, त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, आरएम रोडवेज यशपाल सिंह, आरटीओ राजीव मेहरा, उप निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थें

You may have missed