किसानों के लिए बड़ी इलायची का उत्पादन उपयोगीः सेमवाल
रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख ) खांखरा पट्टी के फतेहपुर एवं सुनाओ गांव में 61 किसानों को 122 नाली भूमि पर ..षिकरण के लिए नौ हजार सात सौ साठ बड़ी इलायची के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।
पौध वितरण करते हुए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा की बड़ी इलायची का पौधा तीन साल बाद फल देता है, लेकिन जब फल देना शुरू करता है तो हर वर्ष एक पौधे से लगभग आधा किलो मसाला प्राप्त हो जाता है। इस प्रकार से किसानों के लिए तीन साल बाद यह नगद फसल के रूप में मानी जाती है। बड़ी इलायची का उत्पादन व्यापारिक .ष्टि से भी बहुत ही उपयोगी है। वर्तमान में जनपद में ही बहुत अच्छी मात्रा में बड़ी इलायची का उत्पादन हो रहा है। भेषज विकास इकाई उत्तराखंड की ओर से इसी वर्ष लगभग अस्सी हजार पौधों की डिमांड जखोली विकासखंड के ..षक जयप्रकाश सेमवाल एवं राजेश थपलियाल को दी गई है। जनपद में बड़ी इलायची उत्पादन के लिए सर्वोत्तम जलवायु युक्त है। सहकारी विकास संा की डायरेक्टर श्रीमती अनुसूया पटवाल ने किसानों को बड़ी इलायची ..षिकरण