कपकोट के ग्रामीणों का सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन
बागेश्वर ( आखरीआंख ) कपकोट तहसील स्थित चनकाना के ग्रामीण गांव तक सड़क नहीं बन पाने से नाराज हैं। ग्रामीणों ने सर्वे करने के बाद भी गांव तक सड़क नहीं बनने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रशासन से शीघ्र गांव तक सड़क निर्माण किए जाने की मांग की। सोमवार को लखमारा तोक के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2011 में हरसीला से पुड़कुनी तक 11 किमी सड़क का का सर्वे किया गया। सर्वे के आठ साल बाद भी गांव तक सड़क नहीं बन पाई। सड़क के अभाव में मरीजों और प्रसव पीडि़ताओं को मुय मार्ग तक लाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं सड़क के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लखमारा तक सड़क व वर्ष 2012 से बंद पड़ी सिंचाई नहर का निर्माण करने की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से 15 दिन में गांव की सड़क के लिए ठोस पहल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां दीवान सिंह, ईश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, खड़क सिंह, दयाल सिंह आदि मौजूद रहे।
