बागेश्वर में पूरी हुई आपदा से निपटने की तैयारियां, 16 हेलिपैड का डाटा भी तैयार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बागेश्वर की मानसून सत्र के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी तैयारियों के संबन्ध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुर्इ। जिसमें आमंत्रित सदस्य अध्यक्ष जिला पंचायत हरीश ऐठानी, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बागेश्वर सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर गोपा धपोला उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है जिसमें सम्बन्धित विभागो के द्वारा अपनी कार्ययोजना का निर्माण कर लिया गया हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा घटित होने पर उसका सहज तरीके से समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि 15 जून से समस्त तहसीलों में 24X7 के आधार पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है तथा इसके लिए रोस्टर आदि तैयार किया गया है जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी भी समय-समय पर कन्ट्रोल रूम में लगायी जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है उसकी सूची एवं मोबार्इल नम्बर सहित जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिये जा चुके हैं जिससे आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाले परिसम्पत्तियों का विवरण संबन्धित विभाग द्वारा परिसम्पत्ति को हुए नुकशान एवं उसके फोटोग्राफ सहित प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये जा सकें ताकि उसी के आधार पर धनराशि उपलब्ध करायी जा सके।समीक्ष बैठक में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल द्वारा स्लार्इड़ शो के माध्यम से आपदा के संबन्ध में की गयी तैयारियों के संबन्ध में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में आपदा से अत्यधिक रूप से प्रभावित कुल 27 मोटर मार्ग चिन्हित किये जा चुके है जिसमें 11 मोटर मार्गो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही जनपद के कुल 07 ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जो अत्यधिक भूस्खलन हेतु अतिसंवेदनशील है जिसमें 02 बागेश्वर व 05 कपकोट के है इन सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर जेसीबी मशनों को कार्ययोजना के अनुरूप तैयार किया जा चुका है तथा इनके चालको व आपरेटरों की पूरी जानकारी जैसे तैनाती स्थल, फोन नंबर आदि सभी तहसीलों में उपलब्ध करा दिये गये है। जनपद में आपदा के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य हेतु कुल 16 हैलीपेडो का विस्तृत डाटा तैयार किया जा चुका है जिसमें 04 पक्के एवं 12 कच्चे है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समस्त तहसीलों मे आपदा से संबन्धित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है साथ ही विभिन्न प्रकार के उपकरणों को समस्त तहसीलों में उपलब्ध कराते हुए समय-समय पर उनका डेमोस्टेशन भी किया जा रहा है।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने आपदा से प्रभावित परिवारों के विस्थापन के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के संबन्ध में जानकारी ली जिस पर जिलाधिकारी अवगत कराया कि तहसील कपकोट के भूस्खलन के कारण ग्राम बडेत के 11 प्रभावित परिवारों को भवन निर्माण हेतु 03 लाख प्रति परिवार के हिसाब से 33 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है जिसमें 05 परिवारों को नवीन बनाये गये भवनों में विस्थापित किया गया है शेष 06 परिवार के भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है तथा विस्थापन की कार्यवाही गतिमान है इसी प्रकार तहसील काण्डा के क्षेत्रान्र्गत ग्राम सेरी के 03 प्रभावित परिवारों में से 02 प्रभावित परिवारों के भवन एवं गौशाला निर्माण के लिए 03लाख 25 हजार प्रति परिवार की दर से 06 लाख 50 हजार की धनराशि तथा 01 परिवार के भवन निर्माण के लिए 03 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।बैठक मे विधायक कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल ने मानसून सत्र के दृष्टिगत नालियों एवं कलमठ की सफार्इ आदि व्यवस्थाओं के संबन्ध में की गयी तैयारियों की जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि मानसून सत्र से पूर्व ही समस्त विभागों को अपने-अपने नालियों एवं कलमठो की सफार्इ करने के निर्देश दिये जा चुके है। इसके अतिरिक्त संबन्धित विभागों द्वारा की जा रही सफार्इ आदि कार्यो की समीक्षा जनपद स्तर पर लगातार की जा रही है।बैठक में विधायक बागेश्वर चंदन राम दास द्वारा आपदा के दृष्टिगत चिन्हित किये गये संवेदनशील जीर्ण-क्षीर्ण विद्यालयों के बारे में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि शिक्षा विभाग को आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील विद्यालयों को चिन्हिकरण करते हुए उनके हस्तानान्तरण की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा चुका है जिस क्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा 53 विद्यालयों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर संचालित किया जा रहा हैं। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल द्वारा कहा गया कि ऐसे गरीब परिवार जिनके पास स्वंय की भूमि नही है तथा कच्चे मकानों में रह रहे है ऐसे परिवारों के लिए मानसून के दृष्टिगत तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाय जिस पर जिलाधिकारी ने अगवत कराया गया कि आपदा से प्रभावित परिवारो को शासन के मानको के अनुरूप समस्त सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए संबन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है।बैठक में ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर गोपा धपोला, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, प्रशिक्षु आर्इएएस अंशूल ंिसंह, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलिक, मैनपाल सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।