बागेश्वर में बच्ची ने अपहरण की बनाई झूठी कहानी , दौड़ती रही पुलिस
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आज दिनांकः 23-07-2019 को श्रीमती माया पाण्डेय पत्नी स्व0 श्री भुवन चन्द्र पाण्डेय निवासी- पचार चौकी- रीमा द्वारा परिजनों व ग्राम प्रधान के साथ चौकी रीमा में एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र- 12 वर्ष को दिनांकः 15-07-2019 की सांय 07:00 बजे दो लड़कों द्वारा पकड़कर गाड़ी की ओर खींचने का प्रयास करने, जिस पर बेटी द्वारा लड़के के हाथ को दांत से काटने व पत्थर मारकर घर की ओर भागने सम्बन्धी घटना के सम्बन्ध में दिनांकः 16-07-2019 को चौकी रीमा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस सम्बन्ध में *छात्रा की माॅ द्वारा आज दिनांकः 23-07-2019 को बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में जो जानकारी मुझे दी, वह उसने दिनांक 15-07-2019 की शाम को घर देर में आने पर मेरी(माॅ) डर के कारण दी, जो गलत है। मेरी पुत्री के साथ इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में छात्रा की माॅ द्वारा उ0नि0 श्री जीवन सिंह चुफाल चौंकी प्रभारी रीमा को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अनुरोध किया गया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में उनके द्वारा जो मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, वो उसे वापस लेती हैं।*
उक्त प्रकरण में दिनांकः 16-07-2019 को मुकदमा पंजीकृत होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी रीमा में नियुक्त पुलिस कमिर्यों द्वारा एक मात्र सड़क जो पचार से रीमा/कांडा की ओर जाती है वहां पर चैकिंग की गयी। साथ ही साथ गांव पचार से रीमा बागेश्वर/कांडा मार्ग पर पैट्रोलिंग की गयी परन्तु इस प्रकार का कोई भी वाहन नहीं पाया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम व टेक्निकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के नेतृत्व में व श्री नरेश चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कपकोट द्वारा 04 टीमों का गठन किया गया।* पुलिस टीमों द्वारा गांव व आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर इस प्रकार की घटना की पुष्टि नहीं की गयी, रीमा क्षेत्र व कांडा, बागेश्वर मार्ग के सभी सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक करने पर घटना से सम्बन्धित वाहन नहीं मिला, घटनास्थल की सर्विलांश टीम द्वारा जांच किये जाने पर इस प्रकार के किसी भी फोन काॅल आदि की पुष्टि नहीं हुई तथा लाल रंग के वाहनों की चैकिंग/सत्यापन किये जाने पर इस प्रकार के वाहन की पुष्टि नहीं हुई तथा छात्रा के द्वारा बतायी गयी घटना के सम्बन्ध में घटना के समय वहां से गुजर रहे 03 व्यक्तियों से पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा इस प्रकार की घटना की पुष्टि नहीं की गयी तथा घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों, ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार की घटना, वाहन आदि की पुष्टि नहीं की गयी।
*उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं से घटना की नियमित जांच की जा रही है।