शहरी विकास सचिव ने वीसी से की आवास योजना की समीक्षा
बागेश्वर ( आखरीआंख ) -प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्ग्ात राज्य में पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने वीसी के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अन्तर्ग्ात जो भी पात्र व्यक्ति चयनित हुए है उन्हें इस योजना का लाभ शीघ्रता से उपलब्ध कराये, तथा जो भी धनराशि स्वीकृति की गयी है उसका तत्काल व्यय करने के निर्देश दिये।जनपद बागेश्वर की समीक्षा करते हुए सचिव शहरी विकास ने जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति को उपलब्ध करायी गयी धनराशि के संबन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने वीसी के माध्यम से सचिव शहरी विकास को अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद बागेश्वर को वर्ष 2015-16 में 99 पात्र लाभार्थियों के आवास स्वीकृति किये गये है जिसमें प्रथम किस्त की धनराशि 79.20 लाख की धनराशि प्राप्त हुर्इ है जिसमें 76 लाभार्थियों को प्रथम किस्त उपलब्ध करायी गयी है तथा द्वितीय किस्त 53 लोगो को एवं 19 लाभार्थियों को तृतीय किस्त तथा 03 लाभार्थियों को चतुर्थ किस्त उपलब्ध करायी गयी है तथा ड्राप आउट लाभार्थियों की संख्या 23 है। इसी प्रकार वर्ष 2017-18 हेतु 71 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति किये गये है जिसमें प्रथम किस्त 56.80 लाख की धनराशि प्राप्त हुर्इ है जिससे प्रथम किस्त 54, द्वितीय 40, तृतीय 08, तथा चतुर्थ किस्त 01 लाभाथ्र्ाी को उपलब्ध करा दी गयी है तथा ड्राप आउट लाभार्थियों की संख्या 17 है। इस प्रकार नगर पालिका बागेश्वर को अब तक 1 करोड 36 लाख की धनराशि प्राप्त हुर्इ है जिसके सापेक्ष 1 करोड 35 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी हैं।वीसी में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलवन्त सिंह देवडी, उर्मिला विष्ट सहित संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
