रानीखेत पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे युवक को 14 बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.07.2019 को उ0नि0वि0 बहादुर सिंह कानि0 चन्दन राणा नारायण सिंह रावत को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर गनियाद्योली तिराहे के पास से राजेन्द्र सिंह पुत्र लोक सिंह रावत निवासी पपना ग्राम सभा सिनौली तहसील रानीखेत के कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी 8पीएम व्हस्की कीमत 6700 रु बरामद कर थाना रानीखेत में मु0अ0सं0 13/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
थाना लमगड़ा पुलिस ने गुमशुदा किशोरी को बरामद कर किया परिजनो के सुपुर्द
थाना लमगड़ा पुलिस ने 12 वर्ष की नाबालिक किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है, इस सम्बन्ध में श्री राजेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष लमगड़ा ने बताया की श्री जीवन सिंह निवासी लमगड़ा ने पुलिस कंट्रोल रुम के फोन नम्बर 112 पर सूचना दी की उनकी भतीजी जो कक्षा 05 में पड़ती है मां के डाटने से कहीं चली गई है सूचना पर लमगड़ा पुलिस ने गुमशुदा किशोरी के परिजनों को साथ में लेकर मिलने के सभी संभावित स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाने के उपरान्त आज दिनांक 25.07.2019 की प्रातः किशोरी को सैम जी के मंदिर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया अपनी पुत्री को सकुशल पाकर लमगड़ा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशन्नता जाहिर की।
*अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान*
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने यातायात नियमों का पालन कराने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24.07.2019 को यातायात/सीपीयू/अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई वाहन चैकिंग में बिना हेलमेट के 11, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर 04, बिना डी0एल0-5, बिना सीट बेल्ट-6,रेट्रोसाईलेन्सर का प्रयोग करने पर 03, तेज गति से वाहन चलाने पर 1 दोषपूर्ण नम्बर प्लेट 02 तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 115 कुल 147 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्य़वाही करते हुए 24600रु संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया है