November 22, 2024

बागेश्वर में धूमधाम से मनाया गया कारगिल शौर्य दिवस, शहीदों को किया याद

बागेश्वर  ( आखरीआंख )  जनपद  में आज कारगिल शहीद दिवस को शौर्य दिवस के रूप में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ स्वराज भवन में मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: 08:00 बजे स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एन0सी0सी0कैडिट एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं द्वारा नुमार्इशखेत मैदान से शहर के प्रमुख चौराहों से बाजार होकर एन0सी0सी0 अधिकारी दीप चन्द्र जोशी के सफल संचालन में रैली निकाली गयी।कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों की प्रतिमाओं पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, अध्यक्ष जिला पंचायत बागश्ेवर हरीश ऐठानी, पूर्व विधायक कपकोट शेर सिंह गढिया, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, ले0कर्नल जी.एस.विष्ट सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा शहीद स्व0 नायक मोहन सिंह एवं शहीद स्व0 नायक राम सिंह बोरा के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर शहीद नायक राम सिंह बोरा के भार्इ सुबेदार बलवन्त सिंह को जिलाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कारगिल विजय दिवस पर सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दिवस हमें देश की सीमा के प्रहरियों की याद दिलाता है। जिन्होंने पाकिस्तान के घुसपैठियों को अपनी जान की परवाह किये बिना खदेडकर देश की सीमाओं की रक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा देश शहीद सैनिकों को उनके त्याग और बलिदान के लिए हमेशा याद रखेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर हम सभी लोगो को यह प्रण लेना चाहिए कि मानवतावादी दृष्टिकोण को आचरण एवं व्यवहार में लाये ताकि हम समाज के वंचित एवं दुर्बल वर्ग को समाज के मुख्य धारा में जोडने के लिए वास्तविक प्रयास कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन र्इमानदारी पूर्वक करना चाहिए। जिससे विभिन्न प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ को उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके, यही हमारी शहीदों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इस बात पर भी बल दिया कि संस्कार युक्त बच्चे ही आने वाले भविष्य की एक मजबूत नींव का निर्माण कर सकते है इसलिए हम सब का दायित्व है कि बच्चो को बुरार्इयो से रोकते हुए उन्हें हमारे देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानो के त्याग व आत्मसमर्पण से परिचित कराये और उनमें भी देश प्रेम की भावना को जागृत करे, जिससे एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरीश ऐठानी ने कहा कि ऐसे दिवसों को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश की सुरक्षा में अपनी बलिदानों की आहूति देने वाले शहीदों के बारे में एवं उनके कठोर संघर्षो आदि के बारे मे समाज के हर व्यक्ति को अवगत कराया जा सके जिससे राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सूचना एवं संचार क्रांन्ति के दौर मे युवाओ के साथ समाज का हर वर्ग्ा सोशल नेटवर्किंग साइडों से जुडकर देश की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परम्परा को पीछे छोडते जा रहे है इसलिए हम सब को एकजुट होकर यह प्रयास करना चाहिए कि राष्ट्र सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण जैसे पहलुओं को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करे।जिलाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व विधायक कपकोट शेर सिंह गढिया ने सम्बोधित करते हुए शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश की सीमाओं में तैनात जवानों एवं कारगिल शहीदों के सम्बन्ध में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए कार्यरत इन वीरो को शतशत नमन है हम सभी को इनके कठोर अनुशासन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कारगिल युद्ध के संबन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि कारगिल क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है इस युद्ध में दुश्मन सेना भारतीय सेना की अपेक्षा ऊंचे स्थान पर मोर्चा लिए हुए थी इन विपरित परिस्थितियों के बावजूद भी भारतीय सेना द्वारा जिस आदम्य साहस का परिचय देते हुए युद्ध में विजय पायी गयी वह नि:संदेह गौरव का विषय है हम सभी को देश की सीमा पर बलिदान देने वाले इन वीरो को सदैव याद रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बागेश्वर सुरेश खेतवाल ने कहा कि कारगिल के इस युद्ध में उत्तराखण्ड के 75 जवानों ने अपने बलिदानो की आहूति देकर न केवल देश का नाम रोशन किया बल्कि उत्तराखण्ड के लिए भी एक प्रेरक तत्व स्थापित किया है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल जी.एस.विष्ट ने कारगिल शहीदों के जीवन परिचय ओैर उनके बलिदान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनपद बागेश्वर के कारगिल युद्ध में शहीद हुए नायक मोहन सिंह एवं शहीद नायक राम सिंह बोरा के जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा कारगिल युद्ध में किये गये संघर्षो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।विजय दिवस पर नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा अनेक देशभक्ति गीतों एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शौर्य दिवस की पूर्व सन्ध्या पर निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रंजना राजगुरू एवं उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा आज शौर्य दिवस के अवसर पर स्वराज भवन में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कन्ट्रीवार्इट पब्लिक स्कूल के रजत जोशी, द्वितीय स्थान पर तनुज काण्डपाल एवं तृतीय स्थान पर नेशनल मिशन इंटर कॉलेज की सबा सिद्दगी रही। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निर्मला दानू, द्वितीय स्थान पर रिया आर्या एवं तृतीय स्थान पर मंशा शर्मा रही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, रणजीत सिंह बोरा, नरेन्द्र सिंह खेतवाल, दलीप सिंह खेतवाल, नगर पालिका सभाषद, पूर्व सैनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रा0इ0कालेज बागेश्वर दीप चन्द्र जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद थाना परिसर में वृक्ष प्रेमी किशन मलडा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।