September 21, 2024

अल्मोडा पुलिस ने दो वारंटियो को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, द्वारा न्यायालयों से प्राप्त सम्मन/वारंट/नोटिस आदि की तामील शतप्रतिशत करने हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 28.07.2019 को श्री गिरीश चन्द्र पन्त उ0नि0 थाना द्वाराहाट ने फो0वा0सं0-02/2018 धारा- 138 एनआईएक्ट के वारंटी सुरेश चन्द्र उर्फ सुरेश कुमार पुत्र हरफूर निवासी- द्वाराहाट को तथा श्री विशन लाल थानाध्यक्ष सल्ट ने मु0अ0सं0-15/2018 धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी राजेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी- कुलान्टेश्वर पोस्ट सराईखेत, अल्मोड़ा को आज दिनाॅक- 29.07.2019 को मौलेखाल से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।