November 22, 2024

जनसुनवाई में दर्ज हुई 45 शिकायतें, छाये रहे सड़क व मुआवजा के मुद्दे

बागेश्वर  (  आखरीआंख ) ):-आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 45 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी के द्वारा मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता प्रताप सिंह नगरकोटी निवासी गैरखेत(कुन्लता) ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम मतयोली से ग्राम गैरखेत कुन्लता तक 03 किमी सड़क निर्माण की मांग, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि. लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नवल किशोर निवासी भटखोला ने शिकायत कर कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज काफलीग्ौर से जाठा गांव तक सड़क पूर्व में स्वीकृति होने के बावजूद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है जिसके लिए उन्होंने सडक निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि.अधि.पीएमजीएसवार्इ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा शिकायतकर्ता ने एक अन्य शिकायत में कहा कि ग्राम सभा असों में बने राशन कार्डो का सर्वे कार्य सही ढंग से नही हुआ है जिसमें पात्र व्यक्तियों को उचित लाभ नही मिल पा रहा है जिसके लिए उन्होंने पुन: सर्वेक्षण कर पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनावाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को मौके पर जाकर जांचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मंण्डलसेरा के निवासियों ने शिकायत कर कहा कि गोपाल लाल शाह द्वारा भूतपूर्व सैनिको को भवन खाली करने की धमकी दी जा रही है जिसके लिए उन्होंने संबन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। छाया गैरोला निवासी मंण्ड़लेसरा ने अपने आवेदन पत्र से अवगत कराया कि उनका बीपीएल काडऱ् नही बना है उन्होंने बीपीएल काडऱ् बनवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति विभाग को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खीम सिंह निवासी अनर्सा ने अपने आवेदन पत्र में कहा कि उनके ग्राम सभा में किसी भी किसान को प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना का लाभ नही मिल पाया है, जिसके लिए उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्वाड ़ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी केंन्द्र ग्वाड़ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद सामान्य करने की मांग की, जिस पर जिलााधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। प्रताप सिंह गढिया निवासी मजियाखेत ने शिकायत कर कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अन्तर्ग्ात यूपीसीएल बागेश्वर द्वारा उन्हें 2.65 रूपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जा गया है जबकि शासनादेशानुसार यूपीसीएल को 3.95 रूपये प्रति यूनिट किया गया है जिस पर उन्होंने 3.95 रूपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि.विद्युत को जांच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नीमा दफौटी निवासी ज्वालादेवी वार्ड ने शिकायत कर कहा कि जिन नदी व नालों से उनके खेती की सिंचार्इ की जाती है उन नदी नालों में खडिया खनन क्षेत्र का गंदा पानी बहाया जा रहा है जिससे उनके खेतों को भारी नुकसान हो रहा है जिसके लिए उन्होंने उचित कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं खान अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता मिलन में जो भी समस्या एवं शिकायतें प्राप्त हुर्इ है उनके प्रति सभी अधिकारी संवेदनशील रहते हुए तत्काल प्राप्त शिकायतो का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि संबन्धित अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण करने जाते है तो वे संबन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी से समन्वय करें ताकि संबन्धित ़क्षेत्र के पटवारी भी अभिलेखों के साथ मौके पर उपस्थित रहें ताकि स्थलीय निरीक्षण एवं जांच करने में किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को यह भी निर्देश दिये है कि उनके विभाग द्वारा जो भी सरकारी योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को उपलब्ध हो इसके लिए वह प्रत्येक ग्राम सभा में जाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हिकरण करते हुए उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध करायें।जनसुनवार्इ में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, लोनिवि कपकोट संजय पाण्ड़े, मुख्य चिकित्सााधिकारी संजय कुमार शाह, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंन्द्र सकलानी, कृषि अधिकारी वी.पी.मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।