November 22, 2024

जिलाधिकारी ने किया हिलांस आउटलेट विक्रय केन्द्र का शुभारम्भ

बागेश्वर ( आखरीआंख )  -विकास भवन में स्थित नवनिर्मित आतमा योजनान्तर्गत कृषि विभाग एवं एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के सहयोग से हिलांस आउटलेट विक्रय केन्द्र का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने किया। हिलांस आउटलेट विक्रय केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि कृषि आतमा योजना एवं आजीविका सहयोग परियोजना के सहयोग से यह विक्रय केन्द्र खोला गया है जिसके माध्यम से स्थानीय कृषको के द्वारा उत्पादित किये जा रहे उत्पादों को एक उचित बाजार उपलब्ध होगा, वही दूसरी ओर आम जनता को गुणवत्तायुक्त एवं शुद्ध उत्पाद आसानी से प्राप्त होंगे उन्होंने कहा कि एक बेहतर शुरूआत है जिसके माध्यम से स्वंय सहायता समूह को भी इसका उचित लाभ होगा। इसके बेहतर परिणाम मिलने पर अन्य विकास खण्ड़ों में भी हिलांस आउटलेट विक्रय केन्द्र खोले जायेंगे, वर्तमान समय में कौसानी गरूड़ में हिलांस आउटलेट विक्रय केन्द्र खोले गये है जिसके माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाहर से आने वाले पर्यटको एवं स्थानीय लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है तथा स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी अच्छी हो रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन में यह विक्रय केन्द्र खुलने से विकास भवन के कार्यालयों में आने वाले जनपद के आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी वी.पी.मौर्य ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आतमा योजनान्तर्गत कृषि उत्पादन विक्रय केन्द्र का निर्माण किया गया है यह विक्रय केन्द्र एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के द्वारा संचालित किया जायेगा, जिसमें स्थानीय उत्पादको के द्वारा उत्पादित शुद्ध जैविक उत्पाद इस केन्द्र के माध्यम के विक्री की जायेगी तथा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी भी इस केन्द्र के माध्यम से आमजनमास को उलब्ध करायी जायेगी।इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक आजीविका धमेन्द्र पाण्डे़ ने कहा कि जिलाधिकारी ने निर्देशन पर आतमा परियोजना के अन्तर्गत कृषि विभाग के सहयोग से यह हिलांस आउटलेट विक्रय केन्द्र विकास भवन में खोला गया है इस केन्द्र में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के माध्यम से व कृषि विभाग के द्वारा किसानों के द्वारा उत्पादित किये गये उत्पादों को क्रय कर इस केन्द्र के माध्यम से विक्रय किया जायेगा, जिसमें मडुवा, चौलार्इ, मक्का के बिस्कुट, अदरख, तुलसी चाय, अचार, जूस, जैम, जैली, दालें, पहाडी मसाले, चावल का आटा, झगोंरा, स्थानीय कास्तकारों के द्वारा ताम्र उत्पाद इत्यादि उत्पाद इस केन्द्र में विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह सहित कृषि विभाग एवं आजीविका परियोजना के कर्मचारी आदि मौजूद थे।