डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र अब नियमित होंगे
देहरादून, ( ( आखरीआंख ) प्रदेश में कार्यरत शिक्षा मित्रों का प्राथमिक शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा होने की राह बन गई है। डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण 500 से अधिक शिक्षा मित्र अब प्राथमिक शिक्षकों के पद पर सीधे नियमित होंगे, जबकि डेढ़ हजार शिक्षा मित्रों को अगले दो भर्ती वर्षो तक दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण और टीईटी पास करने का मौका दिया गया है। उन्हें नियमित होने को शिक्षण अनुभव के लिए हर साल एक अंक वेटेज के रूप में मिलेगा। ये वेटेज अंक अधिकतम 12 ही मिल सकेंगे। शिक्षा मित्र इग्नू के अतिरिक्त एनसीटीई से मान्यताप्राप्त संस्थान से दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पूरा कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण को प्रदेश सरकार ने मान्यता दी है।
उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली के जरिए अब शिक्षा मित्रों को भी प्राथमिक शिक्षक बनाने का मौका दिया गया है। इससे पहले नियमावली में शिक्षा मित्रों के लिए प्रावधान नहीं था। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी इस संशोधित नियमावली के अस्तित्व में आने के बाद अब 31 मार्च, 2019 तक डीएलएड प्रशिक्षण पूरा करने और टीईटी पास करने वाले शिक्षा मित्रों को बगैर चयन प्रक्रिया के ही प्राथमिक शिक्षक बनने का मौका मिल गया है। वहीं अभी प्राथमिक के सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए अर्हता पूरी नहीं करने वाले शिक्षा मित्रों के लिए भी राह बंद नहीं की गई है। ऐसे शिक्षा मित्रों को शैक्षिक अर्हता पूरी करने की स्थिति में सेवा नियमावली के मुताबिक नियमित नियुक्ति के लिए शिक्षण अनुभव का लाभ (वेटेज)मिलेगा।