बागेश्वर पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरांत हुआ बृक्षरोपण
बागेश्वर । 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांकः 15 अगस्त 2019 को *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा* रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में निर्धारित समयानुसार सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का उच्चारण करते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा *पुलिस कार्यालय में श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर व कोतवाली बागेश्वर में श्री विवेक कुमार पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा* सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण कर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके अतिरिक्त समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं फायर स्टेशन प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया गया व वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आजादी के लिए बलिदान हुए सभी महान महापुरुषों एवं शहीदों के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार सदियों की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा भारतवर्ष अंग्रेजो की गुलामी से स्वतंत्र हुआ तब से लेकर आज तक हम समस्त भारतवासी स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते आए हैं, और हमारे लिए आज का दिन और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है चूँकि भारतवर्ष की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है इसीलिए हम सभी को आज के दिन यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी इमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं मित्रवत व्यवहार के साथ करें। जिससे लोग अपने समस्त कार्यों को पूरी स्वतंत्रता, निडरता के साथ कर सकें। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के नाम पढ़कर सुनाए गए। झंडारोहण के पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के साथ पुलिस लाईन में वृक्षारोपण किया गया।