ब्रेकिंग :: बागेश्वर में आरक्षण प्रस्ताव का प्रकाशन 17 अगस्त को:: जिलाधिकारी
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों में स्थानों और प्रधान, प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण का प्रस्ताव जिला कार्यालय द्वारा तैयार कर ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पट प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया है कि निम्न समय सारणी के अनुसार आपत्तियां प्राप्त कर तथा उसका निस्तारण कर आरक्षण के अंतिम प्रस्ताव पंचायतीराज निदेशालय को उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होंने अवगत कराया है कि आरक्षण प्रस्ताव पर अनन्तिम प्रकाशन दिनांक 17 अगस्त, 2019 को, आरक्षण प्रस्ताव पर आपत्तियां दिनांक 19 अगस्त से 20 अगस्त,2019 तक प्राप्त की जायेगी एवं उनके द्वारा आपत्तियों को निस्तारण दिनांक 21 अगस्त से 22 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा। आरक्षण प्रस्तावों को अंतिम प्रकाशन 24 अगस्त, 2019 को किया जायेगा। तथा आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को 26 अगस्त, 2019 को उपलब्ध कराया जायेगा एवं निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को 27 अगस्त, 2019 को उपलब्ध कराया जायेगा।जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि कोर्इ व्यक्ति जिसे किसी प्रस्ताव के विरूद्ध कोर्इ आपत्ति हो (चाहे पूर्व में उसकी कोर्इ आपत्ति हो अथवा नही) प्रस्ताव के प्रकाशन की उक्त अवधि में प्रस्तावित आरक्षण के विरूद्ध आपत्तियां खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय या जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।