December 23, 2024

आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के आड़े नही आएगी धन की कमी : डीएम

 

बागेश्वर ।   बागेश्वर के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिले एवं प्रतिभावान खिलाडियों को अधिक से अधिक सुविधायें प्राप्त हों ताकि वे खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके इस हेतु जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में गठित जिला खेलकूल प्रोत्साहन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी। उल्लेखनीय है कि जनपद बागेश्वर में अभी तक इसका गठन नहीं हुआ था जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए जिला खेलकूल प्रोत्साहन समिति का न केवल गठन किया बल्कि इसे विधिवत रूप में नियमानुसार चलाने हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश भी दिये। जिला खेलकूल प्रोत्साहन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि  समिति के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के अवसर प्रदान किये जायेंगे साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को खेलकूल सामग्री, उनकी यात्रा आदि पर व्यय होने वाली धनराशि का भी भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समिति में जिला क्रीड़ा अधिकारी सदस्य सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे तथा स्थानीय विधायक, 02 प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं 02 प्रसिद्ध आयोजक भी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि जनपद में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय और साथ ही खेल अवस्थापनाओं का सृजन जैसे स्टेडियम, बहुउद्देशीय हॉल आदि का निर्माण कर खेल की भावनाओं को प्रोत्साहित किया जाय।

उल्लेखनीय है कि जनपद बागेश्वर से कर्इ खेल प्रतिभाओं द्वारा न केवल राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया जा चुका है इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जनपद बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले गरीब किन्तु प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी एक सक्षम परिवार की भॉति सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने जिला खेलकूल प्रोत्साहन समिति का गठन कर जिला क्रीड़ा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि समिति के गठन के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु प्रतिभावान खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य में धन की कमी आडे नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।जिलााधिकारी ने अपनी ओर से रूपया 5000 की धनराशि देते हुए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से अपील की कि सभी अधिकारी अपनी क्षमता के अनुसार इस समिति में आर्थिक सहायता दें। उन्होंने जिला क्रीडा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि वे विभिन्न एनजीओ के माध्यम से उक्त समिति मे धन एकत्र करने का प्रयास करें इसके अतिरिक्त कंपनी अधिनियम के तहत सीएसआर की गतिविधों हेतु खर्च किय जाने वाले बजट का भी खेल प्रोत्साहन समिति के आर्थिक स्रोत के रूप में प्रयोग किया जाय ताकि गरीब किंतु प्रतिभावान खिलाडियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें देते हुए उनकी खेल प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सकें।उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि गरीब प्रतिभावान खिलाडियों के चयन में बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाय किंतु इसके लिए उनकी अद्यतन आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट भी अवश्य प्राप्त की जाय। उन्होंने कहा कि समिति को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने वाले बजट को पूर्ण लेखा-जोखा रखा जाय एवं उसे नियमानुसार व्यय किया जाय।बैठक में क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने कहा कि जनपद बागेश्वर के लिए यह हर्ष का विषय है कि जनपद में प्रतिभावान गरीब बच्चों के लिए खेल प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन बधार्इ का पात्र हैं। और कहा कि जनपद गठन के लगभग 22 वर्ष के बाद जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से इस समिति को मूर्त रूप दिया जा सका। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर में प्रतिभावान खिलाडियों की कमी नही है आज जनपद बागेश्वर के खिलाडियों द्वारा खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का होला न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया जा रहा हैं। आज आवश्यकता इस बात कि है कि गरीब व वंचित ऐसे प्रतिभावान खिलाडी जो धन के अभाव में अपने सपनों को साकार नही कर पा रहे है वे भी अपने सपनों को साकार कर सके इस दिशा में यह समिति कार्य करें। उन्होंने अपनी ओर से समिति को रूपया 10,000 की धनराशि भी उपलब्ध कराते हुए कहा कि वे समिति के आर्थिक संसाधनों में वृद्धि हेतु व्यक्तिगत रूप से भी प्रयासरत रहेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, आयोजक गोविंद सिंह मटियानी, राष्ट्रीय स्तर खिलाडी वॉलीबॉल संजय वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर खिलाडी बाक्सिंग केशर सिंह मेहता, समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के.शाह, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वी.पी.मौर्या सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का सफल संचालन जिला क्रीडा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया द्वारा किया गया।