December 23, 2024

लम्बे समय से महिला के साथ मारपीट करने व धमकी देने वाले अभियुक्त को 48 घण्टों के अन्दर किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर । दिनांक 16.08.2019 को एक महिला द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी कि कविन्द्र सिंह गड़िया पुत्र श्री मोहन सिंह ग्राम- तोली थाना- कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा विगत 06 वर्षों से लगातर मेरे साथ यौन उत्पीड़न करने, जान से मारने की धमकी देना, गाली-गलौच व मारपीट की जाती है तथा उसके द्वारा मेरे बच्चों के साथ भी मारपीट व उनको धमकी दी जाती है। महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0सं0- 116/19 धारा- 376(2ढ)/323/504/506 भा0द0वि0 बनाम कविन्द्र सिंह गड़िया पुत्र श्री मोहन सिंह गड़िया निवासी ग्राम तोली पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना *उ0नि0 सुरभि राणा के सुपुर्द की गयी।* मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में व श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक केातवाली बागेश्वर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।* पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा अभियुक्त को दिनांक 17-08-2019 की रात्रि में उसके ग्राम- तोली थाना- कपकोट जिला- बागेश्वर से 48 घण्टों के अंदर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 18.08.2019 को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  में उ0नि0 श्री अकरम अहमद .कानि0 भगत पांगती कानि0 विरेन्द्र गैड़ा रहे।