बागेश्वर एसपी ने रात्रि में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बागेशर। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा* रात्रि में कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त पुलिस गश्त, पीकेट व गार्दों तथा थाना कोतवाली की औचक चैकिंग की गयी। स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा बागेश्वर का भ्रमण किया गया व सुरक्षा-व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व बरसात का मौसम होने के कारण आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही करने व रात्रि ड्यूटी के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।