October 23, 2024

जनसुनवाई में दर्ज हुई 37 समस्याएं

बागेश्वर । आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 37 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में अमर सिंह निवासी हन्योली ने शिकायत कर कहा कि तल्लीसेरा से सिन्तोली मोटर मार्ग बनने से रोड़ कटिंग का पूरा मलवा उनके आवासीय भवन में जा रहा है जिससे हमेशा खतरा बना हुआ है इसके लिए उन्होंने पानी निकासी के लिए कलमठ व सुरक्षा दिवार लागाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। केवलानंद जोशी अध्यक्ष सेवा निवृत राज्य कर्मचारी/अधिकारी एवं शिक्षक पेंशनर्स संगठन बागेश्वर ने उत्तराखंड सरकार के शासनादेश के अनुसार 01 जनवरी, 2016 से पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों (राज्य पेशनर्स) की पेंशन का पुनर्निर्धारण सप्तम वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार किया जाना था जो अभी तक नही हो पाया है इसके लिए उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संदीप कुमार निवासी नयीबस्ती ने शिकायत कर कहा कि बारिश के कारण उनके आवासी भवन व सुरक्षा दिवार में दरार आने के कारण भवन के साथ ही परिवार के लिए भी खतरा बना हुआ है जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा दिवार लगाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हरीश राम ने शिकायत कर कहा कि बिलौना पगना मोटर मार्ग वर्षो से निर्माणाधीन है मोटर मार्ग निर्माण के दौरान क्षेत्र के लोगो की नाप भूमि व फलदार पेड़-पौधो का कटान हुआ मगर अभी तक कोर्इ भी मुआवजा नही मिला है जिसके लिए उन्होंने मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रमेश प्रकाश पर्वतीय निवासी बिलौनासेरा ने शिकायत कर कहा कि बागेश्वर-ताकुला-अल्मोडा मोटर में झाडियों का कटान एवं नालियों की सफार्इ नही हो रही है जिससे बरसात का पानी सड़क में बहता रहता है जिससे आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसके लिए उन्होंने झाडियों, नालियों व कलमठो की सफार्इ कराये जाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक अभियंता एनएच को मौका मुआयना पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कल्याण सिंह निवासी देवलचौरा ने अपने आवेदन पत्र में कहा कि विगत दिनों वर्षाती नाले से नाप भूमि, दुकान, चक्की व खडी फसल को काफी नुकसान पहुंचा जिसके लिए उन्होंने सक्षम एवं संबंधित अधिकारी द्वारा जांच व आंकलन कराने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष जन संघर्ष समिति कठपुडियाछीना ने शिकायत कर कहा कि कठपुडियाछीना में स्थित आर्इटीआर्इ में अभी तक प्रवेश फार्म उपलब्ध नही हो पाये है, साथ ही इसके विस्थापन की तैयारियां चल रही है जिसके लिए उन्होंने यथाशीघ्र प्रेवश फार्म भेजने एवं आर्इटीआर्इ की प्रशिक्षण सामग्री को अन्यत्र न ले जाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी एवं प्रधानाचार्य आर्इटीआर्इ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भवगत सिंह कोरंगा निवासी दुलम ने अपने आवेदन पत्र में कहा कि वे विगत 04 माह पूर्व से गांव में मशरूम का उत्पादन शुरू किया है जिसके लिए उन्होंने ज्योलीकोट से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सिंतबर माह से बटन मशरूम का उत्पादन करना है इसके लिए उन्होंने ग्राम्या के माध्यम से बटन मशरूम उत्पादन के लिए कम्पोस्ट उत्पादन दिलाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना निदेश ग्राम्या व जिला उद्यान अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता मिलन में जो भी समस्या एवं शिकायतें प्राप्त हुर्इ है उनके प्रति सभी अधिकारी संवेदनशील रहते हुए तत्काल प्राप्त शिकायतो का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवार्इ एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सड़क निर्माण के दौरान किसानो की जो भी भूमि, फलदार पेड एवं आवासीय भवनों को क्षति होती तो संबंधित किसानों को उसी दौरान निर्धारित मानकको के अनुसार मुआवजा का भुगतान तद्समय ही कराना सुनिश्चित करें। जनसुनवार्इ में जिला विकाश अधिकारी के०एन०तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय शाह, परियोजना निदेशक अमर सिंह गुज्यांल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, लोनिवि कपकोट संजय पाण्ड़े, बागेश्वर उमेश पंत,मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।