December 22, 2024

बागेश्वर में आपदा से किस विभाग को कितना हुआ नुकसान, डीएम ने लिया जायजा

बागेश्वर । जनपद में मानसून एवं अतिवृष्टि के कारण विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं परिसम्पत्तियों की हुर्इ क्षति के आंकलन के संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने लोक निर्माण विभाग, सिंचार्इ विभाग, जलसंस्थान, विद्युत, शिक्षा आदि विभागों के अधीन हुर्इ योजनाओं की क्षति की जानकारी ली। जिस पर अधि0 अभि0 लोक निर्माण विभाग कपकोट ने अवगत कराया है कि उनके अधीन 05 सड़के क्षतिग्रस्त हुर्इ है जिन पर 03 करोड़ 36 लाख की क्षति हुर्इ है जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधि0अभि0 लोक निर्माण विभाग बागेश्वर ने कहा कि उनके अधीन 01 करोड़ 17 लाख की क्षति हुर्इ है जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर ने कहा कि 02 सड़के क्षतिग्रस्त हुर्इ है जिनकी 01 करोड़ 62 लाख क्षति हुर्इ है। अधि0अभि0 पीएमीएसवार्इ कपकोट ने अवगत कराया है कि 06 सड़के क्षतिग्रस्त हुर्इ है जिसमें 03 करोड़ 50 लाख की क्षति हुर्इ है जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधि0अभि0 सिंचार्इ ने अवगत कराया है कि उनके 55 लाख 25 हजार की योजनायें क्षतिग्रस्त हुर्इ है तथा सिंचार्इ विभाग कपकोट की 19 योजनायें क्षतिग्रस्त हुर्इ है जिसमें 01 करोड़ 80 लाख की क्षति हुर्इ है, जिसके लिए 03 योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध करा दिये गये है शेष प्रस्ताव तैयार किये जा रहे है। तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि शिक्षा विभाग के 05 स्कूल क्षतिग्रस्त हुये है जिसमें 70 लाख की क्षति हुर्इ है। जिनके प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है इसी प्रकार अधि0अभि0 विद्युत ने अवगत कराया है कि उनके अधीन लगभग 25 लाख की लागत की योजनायें क्षतिग्रस्त हुर्इ जिनका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जलसंस्थान के अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके अधीन 23 योजनायें क्षतिग्रस्त हुर्इ है जिसमें लगभग 47 लाख क्षति हुर्इ है जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी योजनायें एवं परिसम्पत्तियों को क्षति हुर्इ है उनका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित योजनाओं को शुरू करने के लिए धनराशि यथाशीघ्र स्वीकृत की जा सके। उन्होंने अधि0अभि0 लोनिवि, पीएमजीएसवार्इ, एडीबी आदि विभागों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी सड़के अत्यधिक वर्षा/भू-स्खलन के कारण बन्द/अवरूद्ध हो रही है ऐसी सड़कों को तत्काल यातायात के लिए सुचारू किया जाय ताकि क्षेत्रवासियों को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधि0अभि0 जलसंस्थान को भी निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी योजनायें क्षतिग्रस्त है उन योजनाओं को तत्काल दूरूस्त कराये ताकि संबंधित क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोर्इ दिक्कत/परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था टैंकरों के माध्यम से यदि पानी की स्पलार्इ की जानी है तो टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधि0अभि0 विद्युत को भी निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी विद्युत लार्इनें एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुये है उनको प्राथमिकता के आधार पर तत्काल दुरस्त करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रवासियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के.शाह, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मोर्य, अधि0अभि0लोनिवि बोगश्वर उमेश चन्द्र पंत, कपकोट संजय पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, एडीबी चतुर लाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पाण्डे, अधि0अभि0 सिंचार्इ एस.के.जॉन, अधि0अभि0 पेयजल निगम सीपीएस गंगवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।