December 22, 2024

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का हुआ शुभारभ

देहरादून। प्रदेश में मुयमंत्री दाल पोषित योजना शुरू की गई है, इसके तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारक को दो किलो दाल प्रतिमाह कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। मुयमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को दाल के पैकेट वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। प्रदेश के 23 लाख 32 हजार राशनकार्ड धारकों को अब बाजार दर से कम दर पर दाल मिलेगी। मुयमंत्री दाल पोषित योजना में प्रत्येक राशनकार्ड धारक को दो किलो दाल प्रति माह कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। गुरूवार को सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुयमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चयनित लाभार्थियों को दाल के पैकेट वितरित कर योजना का शुभारभ किया। भारत सरकार से उपलब्धता के आधार पर दाल उपलब्घ कराई जाएगी। इस माह चने की दाल 44 रूपए प्रति किलो दी जा रही है। बाजार में इसकी कीमत 65 से 70 रूपए प्रति किलो है। अगले महीनों में दाल की कीमत कम-यादा भी हो सकती है। परंतु मार्केट रेट से हमेशा कम ही रहेगी। योजना का शुभारभ करते हुए मुयमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राय सरकार गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। जहां भी लगे कुछ गलत हो रहा है, तुरंत सरकार को बताएं। मुयमंत्री हेल्प लाईन नबर 1905 पर भी बता सकते है। तत्काल एक्शन लिया जाएगा। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से बङी संया में लोग लाभान्वित हुए हैं। सरकार योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना चाहती है, इसमें सभी का सहयोग चाहिए। मुयमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के लक्ष्य में दाल पोषित योजना सहायक होगी। भोजन में सभी पोषक तत्व आवश्यक हैं। दाल प्रोटीन की पूर्ति करेगी। स्वस्थता के साथ स्वछता भी जरूरी है। खुशी है कि स्वछता को लेकर खासतौर पर महिलाओं व बालिकाओं में जागरूकता आई है। इस अवसर पर सांसद माला राय लक्ष्मी शाह, विधायक गणेश जोशी, खजानदास, विनोद चमोली, सचिव सुशील कुमार भी उपस्थित रहे।