December 22, 2024

प्रमुख सचिव मनीषा पवार ने किया कौसानी, गरुड़ बैजनाथ का दौरा, जिलाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

बागेश्वर ।  एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास व उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार का जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कौसानी पहुॅचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एक दिवसीय भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा हिलांस आउटलेट होम स्टे, लघु संग्रह केन्द्र कौसानी ग्रामीण हाट (शॉल फैक्ट्री), चाय बागान, संजीवनी हिलांस पिकल्स यूनिट का स्थलीय निरीक्षण कर आजीविका सहयोग परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति का आंकलन व समीक्षा की गयी।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्त पोषित एवं उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति (यू0जी0वि0एस0) द्वारा जनपद बागेश्वर में संचालित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत विकास खण्ड गरूड़ में परियोजना सहायतित हिमगिरी संजीवनी एवं बैजनाथ आजीविका संघों द्वारा संचालित विभिन्न आयवर्धक विभिन्न आयवर्धक के प्रसार एवं मूल्यवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों का आंगलन किया। इस दौरान प्रमुख सचिव द्वारा हिलांस आउटलेट, होम स्टे, लघु संग्रह केन्द्र, नैनो पेकेजिंग यूनिट आदि का निरीक्षण कर उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का निरीक्षण किया। तथा हिमगिरी सहकारिता के बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक कर सहकारिता द्वारा किये जा रहे आयवर्धक कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख सचिव ने उपस्थित बोर्ड सदस्यों महिलाओं से कहा कि उनके द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किये जा रहे है वह बहुत ही बेहतर एवं उच्च कोटी के है, जिसकी उन्होंने बहुत ही सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला आजीविका समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों से जहॉ महिलायें आत्मनिर्भर हो रही है, तथा उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है। इसके लिए उन्होंने उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग को और अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किये जा रहे है उनको बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए देहरादून में सेंटर बनाया जा रहा है जिसमें समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की बिक्री की जायेगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समूहों की महिलाओं से समूहों में किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिसमें सहकारिता अध्यक्ष चम्पा गोस्वामी ने आजीविका समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रगति के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि सहकारिता के अन्तर्गत बीज बैंक खोलने व रैस्टोरेन्ट संचालन के संबंध में सहयोग की मॉग की। जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा बीज बैंक व रैस्टोरेन्ट खोलने के संबंध में जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा शॉल फैक्ट्री का जायजा लिया। तथा शॉल फैक्ट्री में तैयार हो रही उत्पादों की सराहना की। इसके पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा चाय बागान का भी जायजा लिया गया, जिसमें उन्होंने चाय बगान को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैक तथा शौचालय की व्यवस्था एवं पानी की आवश्यक व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण के लिए बेहतर प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा बैजनाथ आजीविका संघ के अन्तर्गत संचालित प्रीकुलिंग सेन्टर तथा डेमेस्क रोज, ग्रोथ सेंटर तथा संजीवनी आजिविका संघ गरूड़ के अन्तर्गत हिलांस पिकल्स यूनिट तथा फल प्रसंस्करण ग्रोथ सेंटर का भी जायजा लिया तथा फलों से अचार, जूस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। प्रमुख सचिव द्वारा बैजनाथ व संजीवनी सहकारिता द्वारा आयवर्धन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कौसानी कलस्टर योजना की भी समीक्षा की तथा रेखीय विभागों द्वारा की जा रही कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर अधि0अभि0जल संस्थान एम0के0टम्टा ने अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत पेयजल योजनाओं का कार्य किया जाना हैं। अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने अवगत कराया है कि स्वजल द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है। पर्यटन/आर0डब्ल्यू0डी0 ने अवगत कराया है कि इस योजना के अंतर्गत रैस्टोरेंट, ट्रैंक रूट, व्यू प्वाइंट तैयार किये जाने हैं। आर0सेटी0 ने अवगत कराया है कि इस योजना के तहत कौशल विकास के कार्य किये जायेंगे। परियोजना प्रबंधक आजीविका धर्मेन्द्र पांडे ने अवगत कराया कि आजीविका द्वारा मुर्गी पालन, बकरी पालन, ग्रोथ सेंटर का निर्माण कराया जायेगा। परियोजना अधिकारी उरेड़ा ने कहा कि उरेड़ा द्वारा क्षेत्र में 200 स्ट्रीट लार्इट लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शिक्षा के ़क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए 12 विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, वाद्य यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। लघु डाल बागेश्वर ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा लिफ्ट इरीगेशन का कार्य किया जायेंगा। अधि0अभि0लोनिवि ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा कौसानी में वाहनो के उचित पार्किग हेतु पार्किंग स्थल बनाया जायेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, पॉलीहाऊस का कार्य किया जायेंगा।
प्रमुख सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य किये जाने है उनके लिए जो भी कार्यवाही की जानी वह कार्यवाही तत्काल करते हुए कार्य को गुणवत्तायुक्त कराने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है कि कौसानी में बनाये जा रहे पार्किंग स्थल में शौचालय की उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने प्रमुख सचिव के कौसानी आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महोदया द्वारा जो भी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये है उनका कड़ार्इ से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। तथा जो भी कार्य किये जाने है उन कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर सचिव ग्राम्य विकास डॉ राम विलास यादव, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी गरूड़ जयवर्धन शर्मा, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, राज्य समन्वयक मनरेगा मोहम्मद असलम, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, परियोजना निदेशक आजीविका धर्मेन्द्र पाण्डेय सहित कर्इ समूहों की महिलायें उपस्थित थी।

1 thought on “प्रमुख सचिव मनीषा पवार ने किया कौसानी, गरुड़ बैजनाथ का दौरा, जिलाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

  1. Pingback: Netflix bez VPN

Comments are closed.