बीथी में 15 दिन से बिजली गुल, 40 परिवार अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर
बागेश्वर। पोथिंग से लगे गांव बीथी में 15 दिन से बिजली गुल है। गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने से 40 परिवारों को अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग को सूचति करने पर भी समस्या जस की तस बनी है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जल्द बिजली नहीं आने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बीथी गांव जंगल के बीचोंबीच बसा है। कई दिनों से लाइट नहीं होने से गांव में हिंसक जानवर धमक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आपदा का समय चल रहा है। ऐसे में बिजली गुल होने से ग्रामीणों को अधिक परेशानी हो रही है। बचों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। लोगों के रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों के मोबाइल फोन चार्ज नहीं होने से शोपीस बन गए हैं। जिससे उनका अपनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पूर्व प्रधान भूपाल गढिय़ा, खुशाल सिंह, लछम सिंह, चंद्र सिंह, मंगल सिंह आदि ने बताया कि बिजली विभाग को समस्या की सूचना दे दी गई है। इसके बावजूद बिजली आपूर्ति को सुचारु करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जल्द लाइट नहीं आने पर आंदोलन करने की बात कही। इधर जेई जीवन चंद्र जोशी ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव की बिजली गुल है। जल्द ही उसकी मरमत कर आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।