पूर्व सैनिकों ने हार्ट केयर सेंटर को लेकर प्रदर्शन किया
अल्मोड़ा। नगर के बेस अस्पताल में स्थित हार्ट केयर सेंटर को बंद किए जाने से नाराज पूर्व सैनिकों ने शनिवार को गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बेस स्थित हार्ट केयर सेंटर से पूरे कुमांऊ के लोगों का हार्ट का इलाज कराने में आसानी हो रही थी। लेकिन इसके बंद हो जाने से पहाड़ के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पूर्व में हार्ट केयर सेंटर के चलते कितने लोगो की जान बची है। लेकिन इसकों वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। जो कि पहाड़ की जनता के साथ खिलवाड़ है। पहाड़ो में पहले से ही लोगों की अछी स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है। अब एकमात्र हार्ट केयर सेंटर बंद हो जाने से लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है। उन्होंने जल्द हार्ट केयर सेंटर को संचालित करने की मांग की है। यहां पीजी गोस्वामी, चंदन सिंह, केडी पांडे, आनंद सिंह बोरा, ललित प्रकाश भट्ट, नारायण सिंह मेहता, हरीश राम, हरीश सिंह नेगी, एबी भट्ट, लक्ष्मण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।