October 23, 2024

भारत-नेपाल के बीच मोटर पुल निर्माण की मांग को नेपाल के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन 

पिथौरागढ़। महाकाली में मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर झूलाघाट (जूलाघाट) में नेपाल में लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन को भारत के व्यापारियों और अन्य लोगों ने समर्थन दिया। लोगों का कहना है कि झूलाघाट में ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि से पुल का निर्माण जरूरी है अगर पुल का निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को नेपाल के व्यापारी व स्थानीय लोग उद्योग वाणिय संघ बैतड़ी और संघर्ष समिति का संयोजक नर बहादुर चंद के नेतृत्व में जूलाघाट नेपाल बाजार में एकत्र हुए। उन्होंने यहां पुल के निर्माण की मांग को नारे लगाए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नेपाल का भारत के साथ रोजी बेटी का संबंध है। यहां पर ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि से पुल का निर्माण जरूरी है। इससे पूर्व पुल के निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने एक सप्ताह तक बैतड़ी मुयालय में धरना प्रदर्शन कर चुकी है। इसके बाद भी यहां पर पुल के निर्माण को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।