January 30, 2026

नंदा राजजात यात्रा 2026 को लेकर मुख्यमंत्री से की भेंटवार्ता


अल्मोड़ा ।  प्रस्तावित मां नंदा राजजात यात्रा 2026 के संबंध में चंद्र वंशज राजा करण चंद्र राज सिंह के पुत्र युवराज नरेंद्र चंद्र राज सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय के साथ भी शिष्टमंडल की बैठक हुई, जिसमें यात्रा के आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि यात्रा को लेकर शीघ्र ही एक व्यापक समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक ग्वालदम या कर्णप्रयाग में आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसमें कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र की विभिन्न मंदिर समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विचार-विमर्श के बाद यात्रा के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा और बैठक की तिथि व स्थान की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। आयुक्त ने संकेत दिया कि यह बैठक 15 फरवरी से पहले आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री से भेंट से पूर्व शिष्टमंडल की एक बैठक कुंवर भवानी सिंह के आवास पर भी आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री से वार्ता की रूपरेखा तय की गई। शिष्टमंडल में युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह, कुरूड़ मां नंदा राजजात यात्रा समिति के अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा मां नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, पुरोहित अशोक गौड़, पुरोहित विनोद नौटियाल, राज परिवार के धीरेंद्र सिंह, अल्मोड़ा मां नंदा देवी मंदिर समिति संयोजक अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, राज परिवार के विक्रम सिंह साह और आशीष अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।