सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर बागेश्वर पुलिस का सख्त रुख, 45 वाहन चालकों पर कार्यवाही, 3 वाहन सीज
बागेश्वर। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यातायात को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से बागेश्वर पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा सार्वजनिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है, जिससे आमजन में अनुशासन और कानून के प्रति सम्मान की भावना सुदृढ़ हो सके।
इसी क्रम में दिनांक 29 जनवरी 2026 को जनपद स्तर पर एक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों और पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने वाले कुल 45 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की गई। पुलिस का यह अभियान न केवल नियमों के पालन को सुनिश्चित करने का प्रयास था, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अभियान के दौरान थाना कपकोट पुलिस द्वारा गंभीर उल्लंघनों पर विशेष सख्ती बरती गई। वाहन संख्या UK02 TA 2712 (ऑल्टो कार) को शराब के नशे में वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को मौके पर ही सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, वाहन संख्या UK02B 4578 को निजी वाहन होते हुए सवारी वाहन के रूप में अवैध रूप से प्रयोग किए जाने पर सीज किया गया, जबकि वाहन संख्या UK18 G 4662 बिना आवश्यक कागजात, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना पंजीकरण प्रमाणपत्र के पाए जाने पर मौके पर ही सीज कर दिया गया।
यातायात के साथ-साथ सार्वजनिक शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने और हुड़दंग मचाने वाले 16 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, वहीं 17 व्यक्तियों के चालान कोटपा अधिनियम के अंतर्गत किए गए। इसके साथ ही जनपद में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान भी निरंतर जारी है, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।
बागेश्वर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें तथा किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस कर्मी या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने वाला प्रत्येक नागरिक जनपद को सुरक्षित और अनुशासित बनाने में सहभागी है।
