January 30, 2026

सड़क सुरक्षा की अलख: गरुड़ में विद्यार्थियों की प्रेरक रैली, नियम पालन को लेकर दिया अनुकरणीय संदेश


गरुड़, बागेश्वर। सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को गरुड़ नगर में एक प्रेरणादायी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।
18 जनवरी से 14 फरवरी तक संचालित सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित इस रैली में विद्यार्थियों ने जागरूकता संदेशों से सजी तख्तियों के साथ नगर भ्रमण किया और आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। बच्चों के नारों और संदेशों ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुरक्षित भविष्य की नींव आज की जागरूक पीढ़ी ही रख सकती है।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम केवल कानूनी औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी हैं। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग को दंड के भय से परे बताते हुए जीवन रक्षा का अनिवार्य साधन बताया। उनका कहना था कि जब व्यक्ति स्वयं नियमों का पालन करता है, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव हो पाता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध, ड्राइंग और स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल जैसे खेल आयोजनों का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में निकिता बिष्ट ने प्रथम, प्रिया भाकुनी ने द्वितीय तथा स्नेहा आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में खुशबू डसीला प्रथम, भूमिका पांडे द्वितीय और वर्तिका आर्य तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में सौरव ने प्रथम, संध्या गोस्वामी ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस सार्थक आयोजन में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रैली और प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया गया संदेश स्पष्ट था—यदि सड़क सुरक्षित होगी, तो जीवन सुरक्षित होगा।