शिवम, लक्षिका राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित
पिथौरागढ़। जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल के दो बचों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र शिवम पांडेय नेशनल बैडमिंटन अंडर-17 में राय का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं छात्रा लक्षिका रावल का राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। दोनों बचों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने से विद्यालय में खुशी का माहौल है।क्रीड़ाध्यक्ष विमल भंडारी ने बताया कि पौड़ी- गढ़वाल में आयोजित राय स्तरीय अंडर-17 बैटमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं के छात्र शिवम ने अछा खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए छात्र का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। एनसीसी अधिकारी विनय कुमार भट्ट ने बताया कि 9वीं की छात्रा लक्षिका ने राय स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद छात्रा का चयन एनसीसी निदेशालय की राइफल शूटिंग में हुआ है। दोनों बचों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर संजीव कुमार मंडल, प्रधानाचार्य मनीष पंवार ने बधाई दी। कहा कि दोनों बचों ने विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने दोनों बचों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी है।