पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में किया परिवहन मंत्री का पुतला दहन
चमोली। पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में उत्तराखंड जनरल ओबीसी (इंपलाइज एसोसिएशन) चमोली की ओर से गोपेश्वर बस स्टैंड मुय तिराहे पर पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सरकार व परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया। मंगलवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने गोपेश्वर बस स्टैंड मुय तिराहे पर प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी की गई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन जोशी का कहना है कि 2012 में पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त हो गई है। तो ऐसे में फिर से इस व्यवस्था को लागू किया जाना न्याय संगत नहीं है। कहा कि वर्तमान में सरकार ने सीधी भर्ती में आरक्षण को लेकर जो रोस्टर तैयार किया है उसे यथावत रखा जाना चाहिए। सरकार के जो भी मंत्री इसका विरोध कर रहे है उन्हें तुरंत अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। इस मौके पर मोहन जोशी, भगत कंडवाल, संतोष सती, तारेंद्र गडिया, विक्रम सिंह नेगी, डीएस नेगी, एसएस कंडारी आदि मौजूद थे।