जीवन मे अच्छी संगति व अच्छी किताबें ही सफलता की कुंजी है : डीएम
बागेश्वर । कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ सही दिशा में यदि अध्ययन किया जाय तो व्यक्ति विषम से विषम परिस्थितियों में भी उच्चतम मुकाम हासिल कर सकता हैं यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें कम्पेन में प्रतिभाग करते हुए कही। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यशाला में जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सही दिशा में मेहनत करें ताकि जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल में होने के लिए यह आवश्यक है कि आप सभी एक सुनहरे भविष्य का सपना अवश्य देखें और उस सपने को पूरा करने के लिए कडी मेहनत, लगन एवं अनुशासन के साथ प्रयास करें। उन्होंने कहा वर्तमान प्रतियोगिता के दौर में यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही दिशा में मेहनत एवं लगन के साथ प्रयास किया जाय क्योंकि सफलता प्राप्त करने का कोर्इ सुगम मार्ग नही होता। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि व्यक्ति के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो जिसमें उच्च चरित्र एवं मूल्यांत्मक पहुलओं को आत्मसात करने की अत्यंत आवश्यकता हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि पूर्ण मनोयोग एवं दृढ इच्छाशक्ति के साथ किये गये प्रयास सफलता के करीब ले जाते है भले ही पहले प्रयास में सफलता न मिले किंतु धीरे-धीरे प्रयास करने से जीवन में सफलता जरूरी मिलती है। उन्होंने कहा कि असफलता से निराश होकर मेहनत को कभी नही छोडना चाहि क्योकिए धीरे-धीरे ही सही र्इमानदारी से किये गये प्रयास से अन्तत: सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इसके लिए मेहनत एवं जज्बा बनाये रखना बहुत जरूरी है साथ ही धैर्य पूर्वक प्रयास करना और अपने लक्ष्य की ओर एक-एक कदम बढना सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि एक नये राष्ट्र और समाज निर्माण हेतु हम सब की जिम्मेदारी है कि हम एकजुट होकर समाज की मुख्य धारा में जुडने का प्रयास करें साथ ही छात्रों से यह भी अपील की कि वे अच्छी किताबे एवं लेख अवश्य पढें और अच्छी संगति रखें। क्योकि संगति का असर व्यक्ति के व्यक्तित्व एवं उसके जीवन पर प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि छात्रो को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके साथ का कोर्इ भी साथी किसी भी गलत दिशा में आगे न बढें। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में महिलाओं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न केवल चल रही है बल्कि अपने-अपने क्षेत्रो में नये मुकाम हासिल कर अपनी एक अलग पहचान भी बना रही है। उन्होंने कहा कि यह बागेश्वर के लिए गौरव की बात है कि यहां के कर्इ मेधावी छात्र-छात्राओं ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अपनी योग्यता एवं क्षमता का लोहा व्यापक स्तर पर मनवाया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे सफल छात्रों से प्ररेणा लेते हुए अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए जिला प्रशासन सदैव मुस्तैद है एवं वह इस बात के लिए भी प्रयासरत है बच्चों की कैरियर काउन्सिंग के माध्यम से उनके सुनहरे भविष्य हेतु मार्गदर्शन दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारूप एवं उनके प्रश्न पत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। वही जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कैरियर काउन्सिंग के संबंध में कैसे अपना उत्साह बरकरार रखें नामक विषयक पर अपने विचार व्यक्त किये गये और छात्रों से सदैव उर्जावान रूप में कार्य करने की अपील की गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, सीपीडीओ निर्मल बसेरा, प्रभारी प्रधानाचार्य एच0एस0धपोला सहित विभिन्न अधिकारी एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।