निगम परिसर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
काशीपुर। सड़क, नाली और बिजली पोल की मांग को लेकर शनिवार को महिलाएं नगर निगम पहुंच गईं। यहां प्रदर्शन कर महिलाओं ने कार्यालय अधीक्षक को मांगपत्र देकर कार्यवाही की मांग की। शनिवार को कचनालगाजी स्थित अंबे कॉलोनी की महिलाओं ने कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि वे कॉलोनी में सड़क, नाली और बिजली पोल की कई बार मांग कर चुकी हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने बताया कि सड़क कची होने के कारण बचों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। वहीं लोग अपने घरों का गंदा पानी भी आसपास के खाली प्लॉट में छोड़ रहे हैं। इसके चलते उसमें जहरीले कीड़े पनप रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। बिजली पोल नहीं होने से लोगों को इधर-उधर से केबल लगाकर घर तक पहुंचाना पड़ रहा है। ऐसे में हर वक्त करंट लगने का खतरा बना रहता है। कार्यालय अधीक्षक शर्मा ने बताया कि कचनालगाजी क्षेत्र परिसीमन के बाद नगर निगम में जुड़ा है। बजट के मुताबिक सभी नए वार्डों में काम कराया जा रहा है।