भाजपा जिला अध्यक्ष ने लिया नाम वापस
अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव में शनिवार को नाम वापसी के साथ ही जिला पंचायत सीट के लिए प्रत्याशियों की स्थित साफ हो गई है। शनिवार को नाम वापस लेने वालों में अंतिम समय में नामांकन कराने में सबसे यादा चर्चाओं में रहे भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद पिल्खवाल ने भी नाम वापस ले लिया। जिला अध्यक्ष के नाम वापसी के बाद संगठन में कई तरह की चर्चाएं हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अंतिम समय में ताकुला ब्लाक के सुनौली सीट से नामांकन पत्र जमा कर सबकों चौका दिया था। इस सीट पर आठ दावेदार मैदान में थे। शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस पद पर अपना नाम वापस ले लिया। अब इस सीट में पांच दावेदार हैं। वही इसी सीट से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी दिनेश पिलवाल व प्रत्याशी जगदीश पंत ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।