एस0ओ0जी0 की सूचना पर 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ थाना कोतवाली बागेश्वर द्वारा किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर के आदेशानुसार* आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत *श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में* दिनांक: 28-09-2019 को एस0ओ0जी0 की सूचना पर थाना कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति किशन सिह पुत्र दीवान सिह निवासी- मल्ला बिलोना, बागेश्वर उम्र- 33 वर्ष को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय अल्टो कार वाहन सं-UK-02-TA-1916 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना कोतवाली में एफ0आई0आर0 न0- 130/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।