बैजनाथ पुलिस ने पकड़ी 52 पेटी अवैध शराब, 5 गिरफ्तार
बागेश्वर गरुड़ । श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* दिनांकः 08-10-2019 को *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा मय पुलिस टीम के साथ* थाना क्षेत्रान्तर्गत कौसानी-बागेश्वर मोटर मार्ग पर पाण्डे टी स्टाल दर्शानी के पास सघन वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैक्टर (पानी का टैंकर) से 52 पेटी(624 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी तथा मौके से अभियुक्तगण सुरेश बाबू, हरिओम, सरदेश, सौरभ व देवेन्द्र सिंह को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 42/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 3,50,000/-रूपये(तीन लाख पचास हजार) आंकी गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ का0 जीवन चन्द्र पाण्डे का0 राजेश भट्ट का0 लक्ष्मण सिंह का0 ब्रिजेश गोस्वामी का0 सोबन सिंह का0चा0 नवीन सिंह शामिल रहेे।