December 23, 2024

भतरौजखान पुलिस ने दो मामलों में 21 पेटी 6 बोतल एवं सल्ट पुलिस ने 18 बोतल व चौखुटिया पुलिस ने शराब परोसने पर कुल 4 व्यक्तियों को किया गिरफतार एक वाहन सीज

 

अल्मोडा ।  भतरौजखान पुलिस को 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी एवं चुनाव में शराब के प्रचलन को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.10.2019 को उपनिरीक्षक विनोद घई, कॉन्स्टेबल चन्द्रपाल, का0 सत्यपाल द्वारा दौराने चैंकिंग भतरौजखान बाजार में जायलो कार संख्या- यू0के0-01-टीए-1326 से जगत सिंह रावत उर्फ जग्गू पुत्र बची सिंह निवासी- तोड़ा, पो0- ताडीखेत के कब्जे से 12 8पीएम, 08 पेटी पार्टी स्पेशल कुल *20 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत- एक लाख बीस हजार रूपया*) बरामद कर थाना भतरौजखान में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक विजय रावत, कॉन्स्टेबल दीपक टम्टा, कॉस्टेबल तारा सिंह द्वारा मोहन बैरियर पर जगदीश चंद्र पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम कुनखेत पोस्ट मोहान तहसील रामनगर नैनीताल के कब्जे से *18 बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत- आठ हजार रूपया*) बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इसी क्रम में थाना सल्ट के उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार, उ0नि0 हेमा कार्की, का0 लोकेश, का0 सन्तोष, म0का0 कविता राणा द्वारा बंगारी मिष्ठान भण्डार डोटियाल के पास कुन्दन सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी- पूनाकोट, पो0 झीमार थाना सल्ट के कब्जे से *18 बोतल अवैध शराब हरियाणा मार्का (कीमत- नौ हजार रूपया)* बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0- 25/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। थाना चैखुटिया में चैकी प्रभारी मासी द्वारा सुनील सिंह धानिक द्वारा कल्याण सिंह पुत्र मान सिंह, निवासी ग्राम पोस्ट सौन, पो0 जयराम बाखल तहसील चैखुटिया को चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परौसने पर धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई हैं।

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आयोजित की समीक्षा बैठक

आज दिनाॅक- 09.10.2019 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में द्वाराहाट, चौखुटिया, ताड़ीखेत, भैसियाछाना ब्लाॅक में दिनाॅक- 11.10.2019 को होने वाले चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। द्वितीय चरण के चुनाव में 400 गाम पंचायतों में 400 मतदान केन्द्र व 424 मतदेय स्थलों पर मतदान हेतु जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी । चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु 34 सैक्टर, 07 जोन, 12 मोबाईल पार्टियाॅ एवं 06 बैरियर निरन्तर कार्यरत है। द्वितीय चरण के सम्पूर्ण चुनाव के प्रभारी श्री परिक्षित कुमार उपसेनानायक 31वीं वाहनी पी0ए0सी0 को बनाते हुए, ताड़ीखेत ब्लाॅक के सुपर जोन अधिकारी श्री वीर सिंह क्षेत्राधिकारी रानीखेत व भैसियाछाना ब्लाॅक के सुपर जोन अधिकारी श्री कमल राम आर्य क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा व द्वाराहाट ब्लाॅक के सुपर जोन पुलिस अधिकारी श्री तपेश कुमार चन्द्र पुलिस उपाधीक्षक व चौखुटिया ब्लाॅक के सुपर जोन पुलिस अधिकारी श्री राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार को बनाया गया है। मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक- 01, पुलिस उपाधीक्षक- 04, निरीक्षक- 05, उ0नि0- 55, हे0का0- 49, का0- 788, हो0गा0- 437, पी0आर0डी0- 250, 3 कम्पनी, 2 सैक्शन पीएसी लगाया गया है। समीक्षा बैठक में श्री कमल राम आर्य क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, श्री राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, श्री सुरेश चन्द्र निरीक्षक रेडियो, श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी चुनाव सैल, श्री हरीश चन्द्र पन्त पीआरओ व का0 विनोद मौर्य आदि उपस्थित रहे।